trendingNow12857271
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: घर की किस दिशा में गेंदे का पौधा लगाएं कि धन की होने लगे बारिश, तरक्की के खुल जाएं रास्ते!

Marigold Direction According to Vastu: गेंदे के पीले और नारंगी फूल हिंदू धर्म में अति पवित्र माने गए हैं. ये फूल भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अति प्रिय हैं. आइए इस फूल से जुड़े कुछ विशेष वास्तु टिप्स जानें.

Marigold Plant Vastu Tips
Marigold Plant Vastu Tips
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 27, 2025, 04:00 PM IST
Share

Marigold Plant Vastu Tips: हिंदू धर्म में पीले और नारंगी रंग के गेंदे के फूलों का विशेष महत्व है. देवी-देवताओं की पूजा में इन फूलों को अर्पित किया जता है. गेंदे के पीले फूल सूर्योदय के रंग से मिलते जुलते हैं और नारंगी रंग वाले गेंदे के फूल सूर्यास्त के रंग को दर्शाते हैं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को ये फूल अति प्रिय हैं. वास्तु अनुसार गेंदे के फूलों को घर में लगाने से हर ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होने लगती है. 

गेंदे के फूल सही दिशा में लगाने के लाभ
माना जाता है कि घर में गेंदे के फूल की मनमोहक सुगंध फैलने से वातावरण सकारात्मक हो जाता है. इससे माता लक्ष्मी और विष्णुजी की कृपा पूरे घर पर बनी रहती है. घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए गेंदे के फूलों को पूजा सामग्री में शामिल किया जाता है. भगवान को गेंदे का फूल अर्पित करने से पैसों की तंगी दूर होती है और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

गेंदे का फूल घर की इस दिशा में लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गेंदे के पौधे को घर की सही दिशा में ही लगाना चाहिए. गलत स्थान या दिशा में गेंदे के पौधे को लगाना अति अशुभ हो सकता है. वास्तु के अनुसारगेंदे के फूल का पौधा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व या उत्तर दिशा भी इस पौधे के लिए अति शुभ होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए इस पौधे के आसपास का वातावरण साफ और शांत बनाए रखें.

गेंदे का पौधा लगाने के विशेष वास्तु नियम

  • गेंदे के पौधै को घर के मुख्य द्वार पर लगाएं तो इसके बहुत शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का कभी प्रवेश नहीं हो सकता है. 

  • वास्तु अनुसार, घर के अंदर कभी भी गेंदे के पौधे को दक्षिण दिशा में या पश्चिम दिशा में न लगाएं. ऐसा करने के अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 

  • गेंदे के फूल और उसके पौधे को भूलकर भी गंदी जगह पर, रसोई घर, बाथरूम के पास न रखें. इन जगहों पर गेंदे के पौधे रखने से धन हानि हो सकती है. 

  • घर में कभी भी मुरझाए हुए गेंदे के पौधे को स्थान न दें. फूल और पत्ते सूखें तो उसे साफ करते रहें. पौधा हरा-भरा बना रहे इसका ध्यान रखें. 

  • गेंदे के फूलों की माला तैयार कर देवी-देवताओं को समर्पित करें. इस उपाय को करने से साधक से भगवान अति प्रसन्न हो जाएंगे और अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}