Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या का दिन पूजा-पाठ, अनुष्ठान और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ रही है. यह अमावस्या कुल देवता, इष्ट देवता और पितरों को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से व्यक्ति को 100 वर्षों के दान-पुण्य के बराबर लाभ मिलता है. ऐसे मे आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन किन 5 उपायों को करने से पितरों की कृपा प्राप्त होगी और धन-दौलत में वृद्धि होगी.
दान-पुण्य
मौनी अमावस्या पर दान का विशेष महत्व है. इस दिन काले तिल, अनाज, वस्त्र और जरूरतमंदों के लिए आवश्यक वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही अगर किसी प्रकार का आर्थिक संकट है तो वह भी दूर होता है.
गंगा में बहा दें ये चीजें
घी, तिल, शहद और खीर को गंगा में अर्पित करना पितृ दोष से मुक्ति के लिए अत्यंत प्रभावी उपाय है. कहा जाता है कि इस पवित्र कार्य से पितर प्रसन्न होते हैं और साधक को उनकी कृपा से मनोवांछित फल प्राप्त होता है. अगर गंगा तक पहुंचना संभव न हो, तो घर पर जल में तिल और खीर मिलाकर उसे तुलसी के पौधे में अर्पित करें.
श्रीसूक्त का पाठ और लक्ष्मी-नारायण की पूजा
मौनी अमावस्या के दिन सूर्य मकर राशि में होते हैं, जिससे यह तिथि अत्यधिक शुभ और फलदायी बन जाती है. ऐसे में इस दिन धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें. इसके अलावा लक्ष्मी-नारायण को गुलाब के फूल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं. यह उपाय आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति का वातावरण बनाएगा.
भगवान शिव की पूजा
मौनी अमावस्या पर सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करें. शिवलिंग पर काले तिल, दूध और शहद चढ़ाकर अभिषेक करें. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. घर में भजन-कीर्तन का आयोजन करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मकता का संचार होगा.
पीपल के वृक्ष की पूजा
मौनी अमावस्या पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना और उसकी पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों को अर्पित करें. यह काम पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करता है और उनकी कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)