trendingNow12659542
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बेहद शुभ है सुबह में इन चीजों का दिखना, पैसों से भर जाती है तिजोरी, मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

Morning Astro Tips: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह कुछ शुभ संकेतों का नजर आना बेहद मंगलकारी माने गए हैं. इसके साथ ही ये संकेत अचानक धन लाभ की ओर भी इशारा करते हैं.   

बेहद शुभ है सुबह में इन चीजों का दिखना, पैसों से भर जाती है तिजोरी, मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
Dipesh Thakur|Updated: Feb 25, 2025, 06:38 AM IST
Share

Morning Astro Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह अगर कुछ संकेत आपको नजर आ रहे हैं तो यह काफी शुभ साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह इन संकेतों को देखने का अर्थ है कि घर में अगर आर्थिक परेशानियां हैं तो वह दूर हो जाएंगी. इसके साथ ही ये संकेत जीवन में शुभता के आगमन की ओर भी इशारा करते हैं. ऐसे में चलिए  जानते हैं कि सुबह उठते ही किन संकेतों का मिलना शुभ है. 

शंख की आवाज

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही अगर आपके कान में शंख की मधुर आवाज आ रही है तो यह काफी शुभ संकेत है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख की आवाज सुबह उठते ही अगर सुनाई दे रही है तो यह घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है. 

झाड़ू से जुड़े संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह घर से बाहर निकलते समय अगर आपने सबसे पहले किसी को झाड़ू लगाते हुए देखा है तो यह शुभ संकेत हो सकता है. अगर आपके साथ सुबह के समय लगातार ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए जल्द ही आपकी सारी परेशानियां खत्म होने जा रही हैं. 

हथेली में खुजली

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दाईं हथेली पर अगर अचानक खुजली हो रही है तो यह शुभ संकेत होता है. आदमी को धन लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुरुष की दाईं हथेली में खुजली होने पर उसे लाभ होता है. जबकि, महिला की बाईं हथेली में खुजली होना धन लाभ का संकेत माना गया है. 

छिपकली से जुड़े संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियां नजर आ रही हैं तो यह शुभ संकेत कहा गया है. चूंकि, छिपकली को धन की देवी माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसलिए घर में एकसाथ तीन छिपकलियों को देखना काफी शुभ और लाभकारी माना गया है. 

काली चींटियों से जुड़े संकेत

वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर घर में काली चींटियों का झुंड रसोई में खाने की चीज पर टूट पड़ा है तो यह भी धन लाभ का संकेत हो सकता है. घर में अचानक चींटियों का झुंड नजर आना धन लाभ का संकेत माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}