Naag Panchami 2025: नाग पंचमी का पर्व हिंदू धर्म मानने वालों के लिए बहुत महत्व रखता है. सावन मास के शुक्ल पंचमी तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिवजी और नाग देवता को पूजा अर्चना करने से जीवन में उनकी कृपा बनी रहती है.भक्त श्रद्धापूर्वक नाग देवता की आराधना करते हैं और उनकी प्रतिमा पर दूध अर्पित करते हैं. प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान के प्रतीक नाग पंचमी के त्योहार को इस साल 29 जुलाई 2025, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. अगर विशेष लाभ और आशीर्वाद प्राप्त करना है तो नाग देवता और भगवान शंकर से जुड़े चार विशेष उपाय कर सकते हैं. आइए इन उपायों के बारे में जानें.
शिवलिंग पर दूध और बेलपत्र चढ़ाएं
नाग पंचमी के दिन अगर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें तो वो अति प्रसन्न होंगे क्योंकि महादेव ही नागों के स्वामी हैं और नाग महादेव के अनन्य भक्त हैं. ऐसे में नागपंचमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और पास के शिव मंदिर में जातक शिवलिंग पर दूध, दही और बेलपत्र अर्पित करते हुए "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप 108 बार करें. कालसर्प दोष का प्रभाव भी इस उपाय को करने से दूर होता है.
नाग देवता को दूध अर्पित करें
नाग पंचमी पर अगर नाग देवता की पूजा करते समय उन्हें दूध चढ़ाएं तो यह अति शुभ होगा. घर के पास किसी बरगद के पेड़ या पीपल के पेड़ के नीचे अगर मिट्टी से नाग की आकृति बनाकर उन पर कच्चा दूध और फूल अर्पित करें, साथ ही 'ॐ नागदेवताय नमः' मंत्र का जाप करते रहें तो जीवन की सभी बाधाओं का नाश होगा औरनौकरी या व्यापार में आर्थिक लाभ होंगे.
चांदी का नाग-नागिन जोड़ा दान करें
अगर हर काम में बार-बार रुकावटें आती हैं या कालसर्प दोष चल रहा है तो चांदी का नाग-नागिन जोड़ा बनकर नाग पंचमी पर शिव मंदिर में दान कर दें, अगर दान नहीं कर सकते हैं तो जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से ग्रह दोष का प्रभाव कम होगा औरता है और रुके काम पूरे होंगे. इस उपाय को करने से उन लोगों को लाभ होगा जो लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.
सर्प सूक्त का पाठ करें
नाग पंचमी के दिन जो भी जातक सर्प सूक्त का पाठ करता है उस पर नागदेवता और शिव जी की विशेष कृपा होती है. सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहले और पूजाघर में बैठकर शिवजी और नाग देवता की पूजा करें और उनका ध्यान करते हुए पूरे मन से सर्प सूक्त का पाठ करें. इसके बाद जरूरतमंदों में अन्न और वस्त्र का दान करें. इस उपाय को करने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म होंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)