trendingNow12805940
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Nag Panchami 2025: इस साल कब है नाग पंचमी? कालसर्प दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय

Nag Panchami Kab Hai: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी पर सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. कहते हैं कि नाग पंचमी पर कुछ विशेष उपाय करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.   

Nag Panchami 2025: इस साल कब है नाग पंचमी? कालसर्प दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय
Dipesh Thakur|Updated: Jun 18, 2025, 01:52 PM IST
Share

Nag Panchami 2025 Date: सनातन धर्म में नाग पंचमी को बहुत ही खास माना गया है. साथ ही यह पर्व विशेष महत्व भी रखता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. धार्मिक परंपरा के अनुसार, नाग पंचमी के दिन प्रमुख नाग यानी तक्षक, वासुकी, कर्कट, और कालिया नाग का पूजन किया जाता है. ज्योतिषियों को मानें तो, नाग पंचमी पर सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. कहते हैं कि नाग पंचमी पर कुछ विशेष उपाय करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. 

कालसर्प दोष निवारण मंत्र

इसके अलावा कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव को कम करना है तो नाग पंचमी के दिन श्रीसर्प सूक्त का पाठ आप कर सकते हैं. साथ ही, आप चाहें तो इस दिन "ओम् भ्रां भ्रीं, भ्रौं सः राहवे नमः" और "ओम् स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः" का भी जाप कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मंत्र जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए. 

नाग-नागिन का अभिषेक

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी शिव मंदिर में जाकर नाग-नागिन की प्रतिमा पर दूध, जल, काले तिल और शहद से अभिषेक करें. साथ में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. विशेष रूप से सोमवार या नाग पंचमी के दिन यह उपाय करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

कालसर्प दोष की विशेष पूजा 

त्र्यंबकेश्वर (नासिक), उज्जैन, काशी या हरिद्वार जैसे पवित्र स्थलों पर जाकर योग्य ब्राह्मणों द्वारा कालसर्प दोष निवारण पूजा कराना लाभकारी होता है. यह पूजा विशेष मंत्रों, हवन और अभिषेक के साथ कराई जाती है.

शिवलिंग पर चढ़ाएं काले तिल 

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर काले तिल, नागफणी (सांप के आकार वाले पौधे के फल) और शुद्ध जल अर्पित करें. इसके साथ "ॐ नमः शिवाय" या "ॐ नागेश्वराय नमः" का जाप करें.

नाग पंचमी नागों की पूजा करें

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा विशेष रूप से कालसर्प दोष शांति के लिए अत्यंत प्रभावी मानी जाती है. इस दिन नागदेवता को दूध, लड्डू और फूल अर्पित करें और "ॐ कालसर्पाय नमः" का जाप करें.

काले रंग के धागे या रुद्राक्ष धारण करें

कालसर्प दोष से बचाव के लिए ज्योतिष में काले धागे में चांदी का नाग-नागिन यंत्र या 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. इसे गले या बाजू में पहनना लाभकारी होता है, लेकिन इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी या पंडित से सलाह लेना जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}