trendingNow12690902
Hindi News >>धर्म
Advertisement

'सर्वनाश' का कारण बनती हैं ये अशुभ चीजें, नवरात्रि के दौरान घर में लाने की गलती ना करें

Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं और 6 अप्रैल तक चलेंगी. नवरात्रि के 9 दिन बहुत खास और शुभ होते हैं. इन 9 दिन में घर में किसी अशुभ चीज का लाना मां दुर्गा को नाराज कर सकता है और संकटों का कारण बन सकता है.

'सर्वनाश' का कारण बनती हैं ये अशुभ चीजें, नवरात्रि के दौरान घर में लाने की गलती ना करें
Shraddha Jain|Updated: Mar 23, 2025, 11:16 AM IST
Share

Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. यह दिन बहुत खास होता है. नवरात्रि के 9 दिन में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करते हैं. घर में कलश स्‍थापना करते हैं और फिर आखिरी दिन हवन, कन्‍या-पूजन किया जाता है. नवमी के दिन राम नवमी मनाते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसके अनुसार नवरात्रि के दौरान घर में कुछ अशुभ चीजों को लाने की मनाही की गई है. इससे घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: शनि से भी 'ताकतवर ग्रह' का गोचर, चुटकियों में बदलती है जिंदगी, इन 4 राशियों पर होगा सबसे ज्‍यादा असर

नवरात्रि में ना लाएं ये चीजें

काले वस्त्र : नवरात्रि के दौरान घर में काले कपड़े ना लाएं. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है. नवरात्रि के पवित्र दिनों में काले कपड़े लाना अशुभ फल देता है.

लोहे की चीजें: नवरात्रि के दौरान सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं लोहे की चीजें खरीदने से घर में गरीबी आती है. आर्थिक तंगी, कर्ज बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्‍य में चलता है सऊदी अरब का नियम, वजह भी है बेहद अजीब

जूते चप्पल: नवरात्रि के दौरान जूते-चप्पल खरीदने से भी बचें. खासतौर पर चमड़े के जूते या अन्‍य सामान खरीदने की गलती बिल्‍कुल ना करें. इससे मां दुर्गा नाराज हो सकती है.

नॉनवेज-नशीली चीजें: नवरात्रि में नॉनवेज और नशीली चीजों का सेवन ना करें, ना ही घर में ये चीजें लाएं. ऐसा करना आपके जीवन में बड़ा संकट ला सकता है.

यह भी पढ़ें: किसी से भी मुफ्त में ना लें ये चीजें, दबे पांव घेर लेंगी गरीबी-बीमारी, कभी खत्‍म नहीं होगा कर्ज

इलेक्ट्रॉनिक समान: नवरात्रि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. इससे भी घर में नकारात्मकता बढ़ती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}