Navratri Fast 2025: हिंदू धर्म का महापर्व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा हैं. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है और 9 दिन के नवरात्रि व्रत रखे जाते हैं. मातारानी की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. घर में घटस्थापना की जाती है, अखंड ज्योति चलाई जाती है. जो लोग नवरात्रि व्रत रखते हैं उनके लिए जरूरी है कि वे नियमों का पालन करें. इन नियमों का पालन ना करने मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं. जानिए नवरात्रि व्रत रखने के नियम -
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद सूर्य-शनि की मीन में युति, मचाएंगे तहलका, इन लोगों के जीवन पर लगेगा 'ग्रहण', 15 दिन बचकर रहें
नवरात्रि उपवास रखने के नियम
घर में अशुद्ध चीजें ना लाएं- घर का कोई भी सदस्य नवरात्रि व्रत रख रहा है तो गलती से भी परिजन ना तो मांस-मदिरा का सेवन करें, ना घर में ये अशुद्ध चीजें लाएं. वरना माता रानी की नाराजगी पूरे परिवार पर संकट ला सकती है.
प्याज-लहसुन का सेवन- नवरात्रि व्रत करने वाले लोग गलती से भी लहसुन-प्याज का सेवन ना करें. नवरात्रि व्रत में केवल फलाहार और सात्विक चीजों का ही सेवन करना चाहिए. यदि घर में कलश स्थापना की हो तो घर में भी प्याज-लहसुन ना बनाएं, ना लेकर आएं.
यह भी पढ़ें: शनि को प्रिय होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, कड़ी मेहनत के बाद देते हैं बड़ी सफलता, दुनिया पर करते हैं राज
बाल-दाढ़ी, नाखून काटना- नवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो 9 दिन के दौरान नाखून-बाल ना काटें. ना ही दाढ़ी बनाएं. नवरात्रि से एक दिन पहले ही यह काम कर लें और फिर नवमी के बाद बाल-नाखून काटें. नवरात्रि व्रत के दौरान बालों में तेल लगाने की भी मनाही की जाती है.
शारीरिक संबंध- नवरात्रि में माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है. कन्या पूजन किया जाता है. महिलाओं को सम्मान दिया जाता है. नवरात्रि के दौरान पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. यदि व्रत रख रहे हैं तब तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें. इससे मातारानी नाराज हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके पढ़ने से दिमाग हो जाएगा कुंद! घंटों स्टडी के बाद भी नहीं मिलता अच्छा रिजल्ट
अपशब्द ना बोलें- नवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो ना तो किसी से अपशब्द बोलें, ना किसी का दिल दुखाएं. इस दौरान मन में बुरे विचार ना लाएं. वरना नवरात्रि व्रत का फल नहीं मिलता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)