Astro Tip for Totka: हमारे जीवन में कई बार ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिन्हें हम सामान्य समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन वही बातें हमारे जीवन में बड़ा असर डाल सकती हैं. भारतीय संस्कृति में राह चलते कुछ विशेष वस्तुओं या संकेतों को विशेष रूप से देखने और समझने की परंपरा रही है. माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति इन चीजों को लांघ देता है, तो वह स्वयं पर नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि रास्ते पर पड़ी किन वस्तुओं को लांघना शुभ नहीं माना जाता और ऐसा करने से क्या नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं.
पूजा की सामग्री
रास्ते में अगर आपको कहीं हल्दी, कुमकुम, फूल, रोली या अगरबत्ती जैसे पूजा-पाठ से जुड़ी चीजें पड़ी दिखाई दें, तो उन्हें भूलकर भी न लांघें. ये वस्तुएं किसी धार्मिक अनुष्ठान या पूजा के दौरान उपयोग की गई हो सकती हैं. इन्हें लांघना देवताओं के अपमान के बराबर माना जाता है और इससे न केवल आपकी आस्था को चोट पहुंचती है, बल्कि मान्यता है कि इससे दुर्भाग्य भी जीवन में प्रवेश कर सकता है.
क्या करें- ऐसी वस्तुएं दिखें तो उन्हें सम्मानपूर्वक एक ओर कर दें या रास्ता बदल लें.
नींबू-मिर्च का टोटका
भारतीय परंपरा में अक्सर दुकानों या घरों के बाहर नींबू और हरी मिर्च को लटकाकर बुरी नजर से बचाव किया जाता है. जब यह टोटका पुराना हो जाता है, तो लोग इसे चौराहे या सड़क किनारे फेंक देते हैं. अगर यह नींबू-मिर्च आपको रास्ते में पड़ा हुआ मिले, तो इसे लांघने से परहेज करें.
मान्यता- माना जाता है कि इसमें संचित नकारात्मक ऊर्जा होती है और उसे लांघने वाला व्यक्ति उस ऊर्जा को अपने साथ ले जाता है, जिससे जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती हैं.
टूटा हुआ ताला या चाबी
कभी-कभी रास्ते में टूटी हुई चाबियां या ताले भी दिख जाते हैं. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये चीजें नकारात्मकता और अवरोध का प्रतीक होती हैं. इन्हें लांघना या उठाना आपके कार्यों में अड़चन पैदा कर सकता है.
संकेत- जीवन में असमर्थता, दरिद्रता या मानसिक तनाव की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
झाड़ू या झाड़न
झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यदि रास्ते में कहीं झाड़ू या झाड़न गिरा हुआ हो और आप उसे लांघ देते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि आप लक्ष्मी जी का अपमान कर रहे हैं. इससे धन हानि और आर्थिक तंगी के योग बन सकते हैं.
क्या करें- झाड़ू को सम्मान से देखा जाए और कभी भी पैर लगने या लांघने से बचा जाए.
काले रंग का धागा या नीले रंग की पोटली
रास्ते में कई बार काले रंग का धागा या छोटी-सी नीली पोटली दिखाई देती है, जिसमें संभवतः कोई टोटका रखा गया होता है. इसे छूना या लांघना भी अशुभ माना जाता है.
ध्यान रखें- यह कोई ऊपरी बाधा हटाने के लिए किया गया प्रयोग हो सकता है और इसके संपर्क में आकर आप स्वयं उस बाधा को आकर्षित कर सकते हैं.
कुत्तों के खाने जैसी वस्तुएं
रास्ते में अक्सर कोई जानवरों के लिए भोजन छोड़ देता है. यदि वह खासकर किसी पूजा के बाद रखा गया है, जैसे दूध, रोटी, या गुड़–तिल, तो उसे लांघना किसी दान या टोटके को काटने जैसा माना जाता है. यह अनजाने में पुण्य का अपमान हो सकता है.
परिणाम- इससे पारिवारिक कलह, मानसिक चिंता या अचानक हानि की स्थिति बन सकती है.
राहु-केतु निवारण के टोटके
कई बार राहु-केतु या शनि दोष से मुक्ति के लिए लोग विशेष वस्तुएं (सरसों, उड़द, लोहे के टुकड़े) किसी विशेष दिन चौराहे पर रख आते हैं. यदि इन्हें आप लांघते हैं तो ये दोष आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं.
भिखारियों द्वारा छोड़ी गई चीजें
भिखारियों के आस-पास पड़ी चीजों या बर्तन को लांघना भी शुभ नहीं माना जाता. कई बार ये जानबूझकर रखे गए टोटके भी हो सकते हैं. इन्हें छूने या लांघने से नेगेटिव एनर्जी आपके संपर्क में आ सकती है.
रास्ते में गिरा पीला फल या केला
कुछ लोग धार्मिक कार्यों के बाद पीले फल जैसे केला या आम सड़क किनारे छोड़ते हैं. इसे लांघने से बृहस्पति दोष लग सकता है जो शिक्षा, करियर और विवाह में बाधा बन सकता है.
रक्त के धब्बे या कोई लाल चीज
अगर आपको सड़क पर कोई लाल रंग की वस्तु दिखाई दे- जैसे सिंदूर, लाल कपड़ा या खून के निशान तो उसे लांघना बेहद अशुभ माना जाता है. यह ऊर्जा के दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र हो सकता है.
यह क्यों है जरूरी?
भारतीय परंपरा में प्रत्येक वस्तु और स्थिति का एक आध्यात्मिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक आधार होता है. रास्ते में पड़ी इन चीज़ों को लांघने से बचना केवल अंधविश्वास नहीं है, बल्कि एक तरह की ऊर्जा सतर्कता है. अगर कोई चीज नकारात्मकता के प्रतीक के तौर पर रखी गई हो या उसका धार्मिक उद्देश्य हो, तो उससे दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.
क्या करें अगर लांघ लिया जाए?
यदि आप अनजाने में इनमें से कोई वस्तु लांघ लेते हैं, तो घबराएं नहीं. निम्न उपाय कर सकते हैं.
हाथ-पैर धो लें या स्नान करें.
घर के मंदिर में दीपक जलाएं और क्षमा प्रार्थना करें.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जप करें.
घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कपूर और गुग्गुल का धूप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)