trendingNow12018638
Hindi News >>धर्म
Advertisement

New Year 2024 Upay: नए साल में जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, ऐसे करें राशि अनुसार भोले का अभिषेक

New year totke: शंकर अभिषेक मात्र से खुश हो जाते हैं. महादेव की कृपा दृष्टि जिस इंसान पर पड़ती है वो रंक से राजा बन जाता है. अगर आप भी नए साल में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो साल के पहले दिन अपनी राशि अनुसार शंकर भगवान को अभिषेक करें.

New Year 2024 Upay: नए साल में जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, ऐसे करें राशि अनुसार भोले का अभिषेक
Pooja Attri|Updated: Dec 19, 2023, 04:44 PM IST
Share

New Year Upay In Hindi: इस बार नए साल 2024 की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है. सोमवार का दिन महादेव शंकर को समर्पित होता है इशलिए इस दिन विधि-विधान से भोले शंकर और मां पार्वती का पूजन किया जाता है. भगवान भोलेनाथ बहुत दयालु और कृपालु हैं. इसलिए शंकर अभिषेक मात्र से खुश हो जाते हैं. महादेव की कृपा दृष्टि जिस इंसान पर पड़ती है वो रंक से राजा बन जाता है. अगर आप भी नए साल में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो साल के पहले दिन अपनी राशि अनुसार शंकर भगवान को अभिषेक करें.

राशि के अनुसार करें अभिषेक

मेष - नव वर्ष के पहले दिन मेष राशि के जातकों को गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भोले शंकर को अभिषेक करना चाहिए.

वृषभ - नव वर्ष के पहले दिन वृषभ राशि के जातकों को कच्चे दूध से भगवान शंकर को अभिषेक करना चाहिए.

मिथुन - नव वर्ष के पहले दिन मिथुन राशि के जातकों को भगवान शिव को जल में दूर्वा मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

कर्क - नव वर्ष के पहले दिन कर्क राशि के जातकों को तीनों लोकों के स्वामी महादेव को कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

सिंह - नव वर्ष के पहले दिन सिंह राशि के जातकों को भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए.

कन्या - नव वर्ष के पहले दिन कन्या राशि के जातकों को भगवान शिव का गंगाजल में बेलपत्र और भांग के पत्ते मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

तुला - नव वर्ष के पहले दिन तुला राशि के जातकों को भगवान शिव का शुद्ध घी से अभिषेक करना चाहिए.

वृश्चिक - नव वर्ष के पहले दिन वृश्चिक राशि के जातकों को भगवान शिव का गंगाजल में सुगंध मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

धनु - नव वर्ष के पहले दिन धनु राशि के जातकों को महादेव का गंगाजल में बेलपत्र और दूर्वा मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

मकर - नव वर्ष के पहले दिन मकर राशि के जातकों को भगवान शिव का गंगाजल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

कुंभ - नव वर्ष के पहले दिन कुंभ राशि के जातकों को भगवान शिव का गंगाजल में नारियल जल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

मीन - नव वर्ष के पहले दिन मीन राशि के जातकों को भगवान शिव का कच्चे दूध में बेलपत्र या भांग के पत्ते मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}