Nirjala Ekadashi 2025 Niyam: हर माह में दो एकादशी आती हैं और इस तरह साल में कुल 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है लेकिन इनमें सबसे कठिन व्रत है ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली निर्जला एकादशी जिसकों करने से सभी 24 एकादशी व्रत का फल प्राप्त होता है. इस साल 6 जून 2025 को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. निर्जला एकादशी का व्रत अगर आप भी रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस बेहद कठिन व्रत को रखते समय कोई भी ऐसी गलती न कर दें जिससे इस कठिन व्रत को करने का पूरा फल या पुण्य प्राप्त न हो. आइए इस कड़ी में जानें कि व्रती कौन सा काम निर्जला एकादशी पर करें और कौन सा कान न करें.
निर्जला एकादशी व्रत के नियम
धार्मिक मान्यताएं है कि निर्जला एकादशी व्रत में सत्य, अहिंसा और संयम का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. इस तिथि पर अगर व्रत रख रहे हैं तो मन में बुरे विचारों को न आने दें और बुरे कम न करें. इस दिन तीखा बोलने से बचें और ब्रह्मचर्य का पालन करें. व्रत के दिन बिल्कुल गुस्सा न करें.
एकादशी व्रत रखते समय सेहत का ऐसे रखें ध्यान
व्रत के एक दिन पहले अपने शरीर को हाइड्रेट कर लें, इसके लिए भरपूर पानी पी लें और पूरे दिन में ढेर सारे फलों का सेवन कर लें.
अगर आपने निर्जला व्रत रखा है तो धूप में निकलने से बचें
निर्जला व्रत के दौरान ज्यादा मेहनत करने से बचें
व्रत के बाद भी ध्यान रखें कि पारण के समय हल्का खाना खाएं
एक साथ ढेर सारा पानी न पिएं, थोड़ी थोड़ी देर में घूंट-घूंट कर पानी पीएं.
एकादशी व्रत के दिन क्या न करें
आप रात के समय बिस्तर पर न सोएं. इस दिन जमीन पर ही सोना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी की भी बुराई न करें.
व्रती कांसे के बर्तन में खाना न खाएं. उड़द, मसूर, चना, साग से लेकर शहद औ पराया अन्न न ग्रहण करें.
निर्जला एकादशी पर बाल नहीं धोना चाहिए, इस तिथि पर बाल धोने से दरिद्रता घर में प्रवेश कर जाती है.
नोट:- निर्जला एकादशी व्रत में अगर इन बातों की अनदेखी की गई तो सेहत तो बिगड़ ही सकती है साथ ही व्रत का पुण्य भी नहीं मिलेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)