Papmochani Ekadashi 2025 Date Shubh Yoga And Shubh Muhurat: सनातन धर्म में नये साल की शुरुआत चैत्र माह से होती है. चैत्र माह का विशेष महत्व बताया गया है. इसी माह में नवरात्र और रामनवमी जैसे बड़े और प्रमुख त्याहार पड़ते हैं. वहीं, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली पापमोचनी एकादशी व्रत का भी बहुत महत्व बताया गया है. जगत के पालनहार भगवान विष्णु को एकादशी तिथि समर्पित है ऐसे में अगर इस दिन लक्ष्मी नारायण की विशेष पूजा अर्चना करें तो पुण्य की प्राप्ति हो सकती है.
पापमोचनी एकादशी का महत्व
धार्मिक मान्याता के अनुसार पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025 Date) व्रत का संकल्प करने और लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना करने से साधक के जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वीद प्राप्त होता है. आइए, जानें पापमोचनी एकादशी की सही डेट और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, साथ ही जान लें कि इस तिथि पर कौन से योग का संयोग हो रहा है.
पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त (Papmochani Ekadashi Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग को देखें तो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचनी एकादशी के रूप में जाना जाता है. एकादशी की तिथि 25 मार्च को सुबह के 05 बजकर 05 मिनट शुरू हो रही है और तिथि का समापन 26 मार्च को प्रातःकाल में 03 बजकर 45 मिनट पर होने वाला है. उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा.
पापमोचनी एकादशी का शुभ योग (Papmochani Ekadashi Shubh Yoga)
ज्योतिषियों के अनुसार पापमोचनी एकादशी पर कई योग का निर्माण और संयोग हो रहा है. शिव, सिद्ध और शिववास योग का पापमोचनी एकादशी पर संयोग बन रहा है साथ ही इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है. इन योग में अगर भक्त भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूरे मन से पूजा करें तो इच्छित फल पा सकते हैं. पापमोचनी एकादशी व्रत करने से साधक भगवान से सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति करते हैं.
पापमोचनी एकादशी के पारण का समय (Papmochani Ekadashi Paran Timing)
पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 26 मार्च को द्वादशी तिथि पर दोपहर के 01 बजकर 41 मिनट पर किया जाएगा और शाम 04 बजकर 08 मिनट तक किसी भी समय व्रती अपने व्रत का पारण कर सकते हैं. स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से पहले लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना करे और फिर अन्न दान के साथ व्रत खोलें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Holi 2025: रंगभरनी से छड़ीमार तक जानें किस दिन वृंदावन में बिहारी जी खेलेंगे टेसू के फूलों की होली, नोट करें डेट