trendingNow12683686
Hindi News >>धर्म
Advertisement

कब है पापमोचिनी एकादशी? ये काम करने से इस जन्‍म के साथ पूर्व जन्‍मों के पाप भी होंगे खत्‍म

Papmochani Ekadashi Vrat 2025 date: चैत्र महीने के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहते हैं. यह एकादशी पापों से निजात पाने के लिए विशेष मानी गई है.

कब है पापमोचिनी एकादशी? ये काम करने से इस जन्‍म के साथ पूर्व जन्‍मों के पाप भी होंगे खत्‍म
Shraddha Jain|Updated: Mar 17, 2025, 02:16 PM IST
Share

Papmochani Ekadashi 2025: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की आखिरी एकादशी तिथि चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाएगी. इस एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहते हैं. इस एकादशी को साल की सभी 24 एकादशी में विशेष माना गया है क्‍योंकि यह एकादशी समस्‍त पापों का नाश करने वाली है. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार पापमोचिनी एकादशी का व्रत करने से जाने अनजाने में हुए पूर्व जन्मों और इस जन्म के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण पर शनि गोचर का बेहद अशुभ संयोग, 29 मार्च तड़पेंगे ये 5 राशि वाले, रोज होगा नुकसान

पापमोचिनी एकादशी 2025

सभी एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्‍णु के लिए व्रत रखा जाता है, उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इससे विष्णु भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है. श्रीहरि सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस साल 26 मार्च बुधवार को पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: राम नवमी कब है? हवन और कन्‍या पूजन के लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त

ऐसे करें पापमोचनी एकादशी व्रत

पापमोचिनी एकादशी की सुबह जल्‍दी उठें और फिर स्‍नान करें. गंगाजल से स्‍नान करना सर्वश्रेष्‍ठ रहेगा. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. स्‍नान के बाद भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करते हुए एकादशी व्रत व पूजा का संकल्‍प लें. फिर पूजा स्‍थल की साफ-सफाई करें. गंगाजल छिड़ककर जगह को पवित्र करें. फिर विधि-विधान से भगवान विष्‍णु की पूजा करें. विष्णु भगवान के मंत्र, स्तोत्र आदि का पाठ करें. इस दिन भगवान विष्णु के महामंत्र ‘ॐ नमो: भगवते वासुदेवाय’ का जाप करने पर व्रत का लाखों गुना फल प्राप्त होगा. एकादशी का व्रत केवल फलाहार करके रखना चाहिए. फिर अगले दिन द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण करें.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी जेलों में 'इस्‍लामीकरण', हजारों कैदी धर्म बदलकर कबूल रहे इस्‍लाम, कॉरेस्पोंडेंस कोर्स करके ले रहे मजहबी शिक्षा

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}