trendingNow12810672
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Astro Tips: पाताल तक दबा रहा है कर्ज का भारी बोझ? पीपल का पत्ता दिलाएगा मुक्ति! अभी जान लें कैसे

Karj Mukti Ke Upay: धार्मिक मतानुसार पीपल के पत्ते के कुछ उपाय करने से व्यक्ति सभी कार्यों में सफलता पा सकता है. ग्रहों का बुरा असर दूर होगा और जीवन में सकारात्मकता आ सकती है. आइए कुछ उपायों के बारे में जानें.

Remedies To Get Rid Of Debt
Remedies To Get Rid Of Debt
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 21, 2025, 03:57 PM IST
Share

Remedies To Get Rid Of Debt: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की बहुत मान्यता है. मान्यता है पीपल के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है और जो भी इस पेड़ी की विधिपूर्वक पूजा आराधना करता है उसे दुख-दर्द, बीमारी और भारी कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. जीवन में खुशियां आती हैं. वहीं पीपल के पत्ते के कुछ उपाय करने से जीवन की बड़ी से बड़ी कर्ज, आर्थिक समस्या और संकटों को दूर करने का रास्ता पाया जा सकता है. इस कड़ी में आइए जानें कि पीपल के पत्ते से जुड़े कौन से उपाय किए जा सकते हैं. 

पीपल के पत्ते से जुड़े उपाय 
कर्ज से मुक्ति का उपाय

कोई व्यक्ति लंबे वक्त से कर्ज से जूझ रहा है और लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज नहीं उतार पा रहा है तो मंगलवार को एक पीपल का पर्स में रखने और साथ में हनुमानजी का ध्यान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल सकते हैं. 

धन की कमी का उपाय
जीवन में धन की कमी दूर नहीं हो रही है और बार बार जरूरतों के लिए कर्ज लेना पड़ता है तो सोने से पहले पीपल के एक पत्ते को अपने तकिए के नीचे रखने से धन के रास्ते खुल सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार  के लिए इस उपाय को कर सकते हैं.

बीमारी से मुक्ति का उपाय
अगर कोई व्यक्ति लगातार किसी बीमारी से परेशान है तो पीपल के पत्ते को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे रखे तो जल्द ही बीमारी दूर होने का रास्ता खुल सकता है. 

भारी संकट से बचने का उपाय
अगर कोई व्यक्ति जीवम में भारी संकटों से जूझ रहा है तो सोमवार या फिर किसी भी विशेष पर्व या तिथि पर पीपल के पेड़ के नीचे अगर शिवलिंग स्थापित कर दे और हर दिन पूजा करे तो संकट दूर हो सकता है और सुख शांति का जीवन में प्रवेश हो सकता है. 

पितरों की शांति का उपाय 
पितरों की शांति व जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए पितृपक्ष के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे अगर बैठें और हनुमान चालीसा का पाठ करें तो हनुमान जी प्रसन्न होंगे और बाधाएं व संकट दूर होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Gemology: बहुत चमत्कारी है पुखराज रत्न, करता है ज्ञान भाग्य और धन में वृद्धि, जानें इसे कौन धारण करें और कौन नहीं

Read More
{}{}