PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रयागराज को करोड़ों रुपये की सौगात दी और संगम तट पर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही 5500 करोड़ की सौगात भी दी. इसके अलावा उन्होंने 167 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही दुनिया को 'महाकुंभ' का निमंत्रण दिया.
प्रदेश के दौरे पर गए पीए मोदी ने चार प्रमुख कॉरिडोर का तोहफा भी दिया. जिनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर शामिल हैं.
अमृत कलश
प्रधानमंत्री मोदी ने संगमनगरी प्रयागराज में अमृत कलश की स्थापना की. अष्टधातु से निर्मित यह कलश पौराणिक कथाओं में वर्णित अमृत कुम्भ का प्रतीक बनेगा और श्रद्धालुओं को उनके प्राचीन इतिहास से परिचित करायेगा.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा प्रयागराज में संगम दर्शन एवं पूजा कार्यक्रम। #ModijiInPrayagraj https://t.co/uKra89nsGQ
— Maha Kumbh (@MahaKumbh_2025) December 13, 2024