trendingNow12740899
Hindi News >>धर्म
Advertisement

प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें, जीवन में नहीं होगी धन की कोई कमी

Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा पान के लिए प्रदोष व्रत अत्यंत खास माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि वैशाख मास के दूसरे प्रदो, व्रत के दिन किन उपायों को करने से धन का संकट दूर होगा.

प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें, जीवन में नहीं होगी धन की कोई कमी
Dipesh Thakur|Updated: May 03, 2025, 03:02 PM IST
Share

Pradosh Vrat 2025 Upay:सनातन धार्मिक परंपरा के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखने का विधान है. यह तिथि भगवान शिव और माता पार्वती का कृपा पाने के लिए बेहद शुभ मानी गई है. कहते हैं कि इस दिन जो कोई विधि-विधान से व्रत रखता है, उसे जीवन में हर प्रकार के दुखों से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होती है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष चीजें शिवलिंग पर अर्पित करने से महादेव की कृपा बरसती है. साथ ही आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना शुभ होगा.

वैशाख प्रदोष व्रत 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 10 मई को शाम 6 बजकर 29 मिनट पर होगी. उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, वैशाख महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 9 मई को ही रखा जाएगा. 

धन की कमी होगी दूर

प्रदोष व्रत के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव की उपासना करें. इसके साथ ही शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाएं. कहा जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. 

पाप कर्म से मिलेगी मुक्ति

वैशाख मास के दूसरे प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर तिल अर्पित करें. शास्त्रीय मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर काला तिल अर्पित करने से हर प्रकार के पाप कर्म से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा मृत्यु के बाद स्वर्ग में जगह मिलती है. 

शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न

प्रदोष व्रत पर पूजा के दौरान शिवलिंग का गेहूं और धतूरा अर्पित करें. प्रदोष व्रत के दिन ऐसा करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को तमाम मनोकामना पूरी कर देते हैं. यह उपाय संतान सुख के लिए भी खास माना गया है.

अधूरे काम होंगे पूरे

प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली का सूर्य ग्रह मजबूत होता है. इसके अलावा अगर कुंडली में राहु-केतु का दोष है तो उसके भी मुक्ति मिल जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}