Premanand Maharaj Pravachan: प्रेमानंद महाराज लोगों को भक्ति, प्रेम और अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनके अनुयायियों में युवा बड़ी तादाद में हैं. रोज रात में हजारों लोग उनकी झलक पाने के लिए सड़क पर खड़े रहते हैं. वहीं उनके सत्संग, भजन-कीर्तन और एकांतिक वार्तालाप में शामिल होने के लिए टोकन लेने के लिए पूरी रात लाइन में लगते हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए प्रेमानंद महाराज की बातों को सुनने और अपनाने वालों की तो गिनती ही नहीं है. आज हम महाराज जी द्वारा घर के मंदिर और भगवान की सेवा को लेकर बताई गई कुछ बेहद जरूरी बातें जानते हैं.
यह भी पढ़ें: अगस्त से स्वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि
पूजाघर में कौनसी चीजें नहीं रखनी चाहिए?
पूर्वजों की फोटो - घर के मंदिर या पूजाघर में कभी भी भगवान के साथ पूर्वजों की फोटो रखने की गलती ना करें. ऐसा करना देवी-देवताओं को नाराज कर देता है. पूर्वजों की फोटो अलग रखें और उनकी वहीं पूजा करें, माला पहनाएं. भगवान का स्थान अलग ही होना चाहिए.
खंडित मूर्तियां - कभी भी खंडित मूर्तियों या तस्वीरों की पूजा नहीं करनी चाहिए. भगवान की मूर्ति अच्छी हो और उसका प्रेमपूर्वक बढि़या श्रृंगार करें. भगवान को खूब अच्छे और साफ वस्त्र पहनाएं. पूजा घर भी साफ हो. ध्यान रखें कि ग्रंथ भी फटे हुए या खराब स्थिति में ना हों.
यह भी पढ़ें: अगस्त में 3 बार बदलेगी 'सूर्य' की चाल, खटाक से पलटी मारेगा 4 राशि वालों का भाग्य; अचानक मिलेगी बेहिसाब दौलत
पूजा के बासी फूल - भगवान को रोजाना ताजे फूल अर्पित करें. उन्हें सात्विक और अच्छे पकवानों का भोग लगाएं. साथ ही इन्हें समय पर भगवान के सामने से हटा भी लें. ना तो पूजाघर में भोग की थाली घंटों तक रखी रहने दें और ना ही बासी फूल. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. करीब 20 से 30 मिनट तक ही भोग रखें. भोग लगाते समय भगवान से करुण हृदय से भोग ग्रहण करने की प्रार्थना करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)