trendingNow12818195
Hindi News >>धर्म
Advertisement

भगवान आपके साथ हैं, इन संकेतों से चलता है पता, खुद प्रेमानंद महाराज ने बताया यह रहस्‍य

Premanand Maharaj: भगवान साथ हों तो व्‍यक्ति बड़े से बड़ा संकट भी हंसते हुए पार कर जाता है. इसलिए वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज भगवान की शरण में रहने की सीख देते हैं. 

भगवान आपके साथ हैं, इन संकेतों से चलता है पता, खुद प्रेमानंद महाराज ने बताया यह रहस्‍य
Shraddha Jain|Updated: Jun 27, 2025, 02:03 PM IST
Share

Bhagwan sath hone ke sanket: हर व्‍यक्ति चाहता है कि वह बहुत सफल हो और सुखी जीवन जिए. लेकिन असली आनंद भगवान की शरण में रहने में है. इसलिए लोग भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. मंत्र जाप, नाम जप करते हैं. देश के मशहूर और बेहद लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज लोगों को नामजप करने की प्रेरणा देते हैं. प्रेमानंद महाराज का कहना है कि नामजप में बहुत ताकत है और यह भगवान की प्राप्ति करवा सकता है. साथ ही उन्‍होंने सत्‍संग में यह भी बताया है कि जातक पर भगवान का आशीर्वाद है, इसका पता किन संकेतों से लगाया जा सकता है. 

शांत प्रवृत्ति - यदि कोई व्‍यक्ति आपका बहुत बड़ा नुकसान कर दे या आपके प्रति घोर अपराध को अंजाम दे दे. फिर भी आप उसे क्षमा कर दें. दिल से माफ कर दें तो यह साफ तौर पर आप पर भगवान की कृपा होने का संकेत है, जो आपको ऐसी शांत प्रवृत्ति दे रही है. 

यह भी पढ़ें: भगवान जगन्‍नाथ को बेहद प्रिय हैं ये 4 राशियां, सुख-समृद्धि लुटाकर कर देते हैं मालामाल, ऐश में गुजरती है जिंदगी

पवित्रता - जब किसी व्‍यक्ति पर भगवान की कृपा होती है वह व्यक्ति बाहर के साथ-साथ अंदर से भी पवित्र रहता है. उस व्यक्ति के मन में ना कोई छल-कपट रहता है. ना वह काम-वासना, लालच में पड़ता है. ना किसी में दोष देखता है, ना किसी जलन या ईर्ष्‍या करता है. 

भगवान की शरण - ऐसा जातक अपने जीवन को पूरी तरह भगवान को समर्पित कर देता है. वह सांसारिक वस्‍तुएं पाने के लिए भक्ति या धार्मिक अनुष्‍ठान नहीं करता है, बल्कि भगवान को प्रसन्‍न करने के लिए उन्‍हें पाने के लिए ही भक्ति और भजन-कीर्तन करता है. 

यह भी पढ़ें: घनघोर गरीबी में पैदा होकर भी करोड़पति बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, 40 की उम्र के बाद 'शनि' देते हैं आ‍शीर्वाद

दया और सेवा की भावना - जिस जातक पर भगवान का आशीर्वाद होता है वह प्राणियों की सेवा के लिए तत्‍पर रहता है, फिर चाहे वह इंसान हों या पशु-पक्षी. उसके मन में हर जीव के लिए दया की भावना रहती है. वह सभी से अच्‍छा व्‍यवहार करता है और सद्आचरण करता है. 

यह भी पढ़ें: हर मुसीबत होगी खत्‍म, घर में बहकर आएगा धन, 9 जुलाई से 3 राशि वालों को 'गुरु' देंगे बंपर लाभ!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}