Money Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. माना जाता है कि अगर घर में रखी चीजें वास्तु के अनुरूप हों, तो जीवन मे सुख-समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि खुशहाल जीवन के लिए वास्तु शास्त्र का पालन करना बेहद जरूरी होता है. शास्त्रों में आर्थिक संकट को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तो उसे अपने घर में तीन देवताओं की मूर्तियां स्थापित करनी चाहिए. ऐसा करने से घर की बरकत होने लगती है और आर्थिक तंगी से राहत मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन विशेष मूर्तियों के बारे में, जिन्हें घर में स्थापित करने से जीवन में खुशहाली आ सकती है.
कौन सी 3 मूर्तियां करें घर में स्थापित?
शास्त्रों के मुताबिक, ये तीन मूर्तियों मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान गणेश की है. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना जाता है और भगवान कुबेर को धने का देवता कहा जात है. वहीं, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. वे सुख-समृद्धि और सफलता प्रदान करते हैं. वास्तु के अनुसार,घर में ये तीनों मूर्तियां स्थापित करने से धन-दौलत में बरकत होती है.
कैसे करें मूर्ति की स्थापना?
इन मूर्तियों को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ होता है. ध्यान रखें जिस जगह पर भगवान की मूर्ति स्थापित करना हो, वह स्थान बिलकुल स्वच्छ रहना चाहिए. अन्यथा घर में अलक्ष्मी का प्रवेश हो जाएगा.
गणेश जी की मूर्ति दाएं तरफ सूंड वाली हो तो उसे पूजा घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि दाईं सूंड वाले गणेश जी की पूजा कठिन मानी जाती है. घर में बाईं सूंड वाले गणेश जी को रखना शुभ और सरल माना गया है.
मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो में ध्यान रखें कि वह कमल पर विराजमान हों और हाथ से धन बरसाती दिखें. इससे घर में धनवृद्धि मानी जाती है.
कुबेर जी की मूर्ति को उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की ही दिशा मानी गई है.
पूजा करते समय गणेश जी को बाईं तरफ, लक्ष्मी जी को बीच में, और कुबेर जी को दाईं तरफ रखें. इससे धन-समृद्धि का द्वार खुलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)