trendingNow12023061
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Puja Path Niyam: पूजा करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं होगी शुभ फल की प्राप्ति

Puja Path: हिंदू शास्त्रों में पूजा-पाठ के कई नियम बताए गए हैं. जो साधक इन नियमों का पालन नहीं करते उनकी पूजा फलदायी नहीं होती है या फिर यूं कह लो कि सफल नहीं होती है. चलिए जानते हैं पूजा करते समय किन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल.

Puja Path Niyam: पूजा करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं होगी शुभ फल की प्राप्ति
Pooja Attri|Updated: Dec 22, 2023, 10:55 AM IST
Share

Puja Path Niyam In Hindi: हिंदू धर्म में सुबह और शाम की पूजा का विधान है. जीवन में पूजा-पाठ करना जितना जरूरी होता है उतने ही पूजा के नियमों का पालन करना भी होता है. पूजा-पाठ के हिंदू शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं. जो साधक इन नियमों का पालन नहीं करते उनकी पूजा फलदायी नहीं होती है या फिर यूं कह लो कि सफल नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे पूजा करते समय किन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल. चलिए जानते हैं.

पूजा-पाठ के नियम
1. अगर आप कोई पूजा-पाठ कर रहे हैं तो पूजा शुरु करने से पहले भगवान गणेश को प्रणाम अवश्य करें. मान्यतानुसार अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपकी पूजा अधूरी या असफल रहती है इसलिए देवी-देवताओं की पूजा से पहले गणेश जी प्रणाम करें.

2. पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को कभी भी एक हाथ से प्रणाम भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

3. साधक को हमेशा माथे पर तिलक लगाकर ही पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा दीपक को हमेशा भगवान के दाएं और अपने बाईं ओर ही रखना चाहिए. 

4. मान्यतानुसार पूजा के बाद शंख और घंटी अवश्य बजाना चाहिए. इससे साधक का घर और मन दोनों साफ होते हैं. इसलिए हिंदू धर्म में घंटी और शंख बजाने का बेहद महत्व है. 

5. शाम को आपको फूल कभी भी नहीं तोड़ने चाहिए. लेकिन अगर आप चाहें तो संध्या की पूजा से पहले ही फूल तोड़कर रख सकते हैं. 

6. हिंदू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाना अनिवार्य बताया गया है. अगर आप पूजा के दौरान दीपक नहीं जलाते हैं तो इससे आपकी पूजा फलित नहीं होती है. 

7. इसके बाद का ध्यान रहे कि शाम की संध्या के समय आपको भूलकर भी सूर्य देव की पूजा नहीं करनी चाहिए. इससे साधक के जीवन में दुख और कष्ट पैदा होने लगते हैं. इसलिए सूर्य देव की पूजा सुबह ही करें. 

8. घर में मंदिर हमेशा पूर्व दिशा में ही होना शुभ होता है. मान्यतानुसार घर में मंदिर का इस दिशा में होने से धन और संपत्ति का आगमन होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}