trendingNow12866184
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Radha Ashtami 2025 Date: अगस्त में कब है राधा अष्टमी, श्रीजी के जन्मोत्सव की होगी धूम, नोट करें शुभ मुहूर्त और योग

Radha Ashtami 2025 Ki Date: राधा अष्टमी पर श्रीकृष्ण और श्रीराधारानी की विशेष पूजा की जाती है. साधक पर श्रीजी की भी कृपा पर उनके नाम जाप से बरसती है.

Radha Ashtami 2025
Radha Ashtami 2025
Padma Shree Shubham|Updated: Aug 03, 2025, 09:01 PM IST
Share

Radha Ashtami 2025 Kab Hai: भाद्रपद माह में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भाद्रपद माह में देवी राधा रानी का जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि पर राधाष्टमी का त्योहार मनाने का विधान है. इसी तिथि पर राधा रानी अवतरित हुईं. ध्यान दें कि दूर्वा अष्टमी भी राधा अष्टमी के दिन ही मनाई जाती है. 

श्रीकृष्ण और श्रीराधारानी की विशेष पूजा
धार्मिक मान्यता है कि राधा रानी के केवल नाम जाप से ही उनकी कृपा भक्त को प्राप्त होती है. भक्त राधा अष्टमी पर श्रीकृष्ण और श्रीराधारानी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. आइए जानें राधा अष्टमी की सही डेट क्या है और इस दिन शुभ मुहूर्त व योग क्या बन रहे हैं (Radha Ashtami Shubh Muhurat).

राधा अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Radha Ashtami 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि 30 अगस्त को रात के 10:46 बजे शुरू होगी और तिथि का समापन 31 अगस्त को देर रात 12:57 बजे होगा. इस तरह उदया तिथि के अनुसार राधा अष्टमी पर्व 31 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा.

राधा अष्टमी 2025 शुभ योग (Radha Ashtami 2025 Shubh Yog)
भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त का संयोग सुबह 11:24 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक है. दोपहर 11:54 बजे  तक भद्रावास का संयोग बनेगा. अनुराधा नक्षत्र होगा. जो भी भक्त इन शुभ संयोग में भक्ति भाव से राधा रानी संग भगवान कृष्ण की आराधना करेगा उसके जीवन से दुखों का नाश होगा.

राधा अष्टमी 2025 पंचांग
सूर्योदय - सुबह 05:29 बजे होगा.
सूर्यास्त - शाम 06:10 बजे होगा.
चन्द्रोदय- दोपहर 12:30 बजे होगा.
चन्द्रास्त- देर रात 10:57 बजे होगा.

राधा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त (Radha Ashtami 2025 Shubh Muhurt)
राधा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 03 बजकर 59 मिनट से 04 बजकर 44 मिनट तक
राधा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्तविजय मुहूर्त - दोपहर 01:56 बजे से लेकर 02:47 बजे तक
राधा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्तगोधूलि मुहूर्त - शाम 06:10 बजे से लेकर 06:32 बजे तक
राधा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्तनिशिता मुहूर्त - रात 11:27 बजे से लेकर 12:12 बजे तक
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}