trendingNow12847571
Hindi News >>धर्म
Advertisement

गरीबी दूर करने के लिए रक्षाबंधन के दिन कर लें ये उपाय, भाई-बहन दोनों को कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

Raksha Bandhan ke upay: सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्‍योहा मनाया जाता है. यदि रक्षाबंधन के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो भाई-बहन दोनों के जीवन में धन-समृद्धि बढ़ती है. 

गरीबी दूर करने के लिए रक्षाबंधन के दिन कर लें ये उपाय, भाई-बहन दोनों को कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
Shraddha Jain|Updated: Jul 20, 2025, 11:29 AM IST
Share

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व अब करीब ही है. सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्‍योहार इस साल 9 अगस्‍त 2025, शनिवार को है. इस दिन बहनें भाई को राखी बांधकर उनकी लंबी जिंदगी की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं और जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सावन पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, इन उपायों के करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और गरीबी दूर होती है. ये उपाय भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं. 

यह भी पढ़ें: 16 महीने तक तूफान मचाएंगे राहु-केतु, 5 राशि वालों पर होगा घातक असर, गले पड़ेंगे विवाद और कर्ज!

रक्षाबंधन के उपाय 

ग्रह दोष - रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जो कि माता लक्ष्मी और चंद्रदेव को समर्पित है. यदि इस दिन भाई-बहन भगवान शिव-माता पार्वती के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें और शाम को चंद्रमा को जल में दूध और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें. इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर होगा और तरक्‍की के रास्‍ते खोलेगा. 

गरीबी दूर करने का उपाय - यदि गरीबी या आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रक्षाबंधन के दिन बहन गुलाबी कपड़े में चावल, एक रुपया और एक सुपारी बांध दें. फिर राखी बांधने के बाद भाई को यह पोटली दे दे. भाई इसे अपने घर में उत्तर दिशा में रख दें. इससे भाई की आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. 

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के आंसू की बूंद से बना है पाकिस्‍तान का यह तालाब, देखने के लिए दुनिया भर से आते हैं लोग

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का उपाय - रक्षाबंधन का दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने का भी है. इसके लिए रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन पूर्णिमा तिथि का व्रत करें और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा अर्चना करें. फिर लक्ष्‍मी जी को केसरयुक्त खीर का भोग लगाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी के सामने ही बहन भाई को राखी बांधे और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. कन्‍याओं को खीर का प्रसाद दें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर दोनों को धन-समृद्धि देंगी. 

उन्‍नति पाने का उपाय - रक्षाबंधन के दिन मिट्टी का लाल रंग का घड़ा लें. फिर उसमें थोड़े चावल डालें. घड़े को लाल कपड़े से ढंककर एक नारियल रख दें और फिर भाई राखी बंधवाकर इस घड़े को झोली बनाकर बहते जल में प्रवाहित करें. इसके बाद भाई-बहन गणेशजी की पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से सारी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं, तरक्‍की मिलती है, भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहता है. 

यह भी पढ़ें: नया सप्‍ताह इन लोगों के लिए शानदार, हटेंगे किस्‍मत के रोड़े, मिलेगी बड़ी कामयाबी; पढ़ें साप्‍ताहिक राशिफल

सुख-समृद्धि पाने का उपाय - रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन किसी गरीब व जरूरतमंद व्‍यक्ति को भोजन कराएं. गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: क्‍या पीरियड्स में सावन सोमवार व्रत रख सकते हैं?

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}