trendingNow12820917
Hindi News >>धर्म
Advertisement

रक्षाबंधन कब है? राखी बांधते समय कर लें ये काम, भाई-बहन दोनों की किस्‍मत में लगेंगे चार चांद!

Rakshabandhan kab hai 2025: सावन महीने में भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व भी मनाया जाता है. यदि इस दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि से राखी बांधी जाए और कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.  

रक्षाबंधन कब है? राखी बांधते समय कर लें ये काम, भाई-बहन दोनों की किस्‍मत में लगेंगे चार चांद!
Shraddha Jain|Updated: Jun 30, 2025, 09:09 AM IST
Share

Raksha bandhan 2025:  हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का पावन रिश्‍ते का पर्व है और देश के लगभग हर राज्‍य में रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाते हैं. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं, उन्‍हें लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. वहीं भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. साथ ही बहन को प्रेमपूर्वक भेंट भी देते हैं. बहनें साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं. जानिए इस साल रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्‍या है. 

रक्षाबंधन कब है? 

द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्‍त, 2025 को दोपहर 02:12 बजे प्रारंभ होगी और 9 अगस्त, 2025 को दोपहर 01:24 बजे समाप्‍त होगी. उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन का त्‍योहार 9 अगस्‍त को मनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: दिवाली मनाएंगे तुला समेत 3 राशि वाले, अतिचारी गुरु देंगे बेशुमार पैसा, घर चलकर आएंगी मां लक्ष्‍मी!

रक्षाबंधन 2025 पर भद्रा का साया- इस साल बहुत अच्‍छी बात यह है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. दरअसल, 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सूर्योदय से पहले ही भद्राकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में पूरे दिन बिना किसी बाधा के बहनें भाईयों को राखी बांध सकेंगी. 

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2025 

9 अगस्‍त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है. हालांकि भद्रा काल ना होने से शाम तक राखी बांधी जा सकेंगी. 

यह भी पढ़ें: सावन शुरू होते ही गले पड़ेंगे 'शनि', उल्‍टी चाल चलकर 3 राशि वालों का कराएंगे भारी नुकसान, अक्‍टूबर तक बरपेगा कहर!

पहले भगवान को बांधें राखी 

देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए रक्षाबंधन के दिन बहनें सुबह स्‍नान करके, साफ कपड़े पहनकर पहले भगवान जी को राखी बांधे. भगवान का अक्षत और चावल से तिलक करें. उन्‍हें मिठाई भोग लगाएं. आरती करें. इसके बाद भाई को राखी बांधें. ऐसा करने से भाई-बहन दोनों को भगवान का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 

साथ ही भाई ध्‍यान रखें कि कम से कम 21 दिन तक या जन्माष्टमी तक अपनी कलाई से राखी न उतारें. इससे उनकी आयु लंबी होती है और सुखी-समृद्ध जीवन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: सावन सोमवार के व्रत में क्‍या-क्‍या खाना उचित और क्‍या नहीं? देख लें पूरी लिस्‍ट

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}