Ram Mandir Wishes in Hindi: 22 जनवरी को सभी राम भक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है. कल रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. पूरा देश राम के नाम से राममय हो गया है. अयोध्या के साथ-साथ देशभर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों को शुभ संदेश और बधाइयां भेज सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ मैसेज, शुभकामनाएं और शुभ संदेशों की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. राम मंदिर का था सपना
जो आज होने जा रहा है अपना
हर्षित होकर देख रहे हैं
ये नभ के अनंत तारागण भी
प्रभु राम की मूर्ति स्थापना
2. ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
3. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!
4. सजा दो घर गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं..
जय श्री राम
5. उठ रही है दिलों में उमंग,
श्री राम जन्मभूमि आने की,
पर मेरे बस में कुछ भी नहीं, प्रभु आप ही व्यवस्था करो
अयोध्या बुलाने की…
जय श्री राम
6. भेज रहे हैं पीले चावल
घर घर अलख जगाने को…
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो.
7. जीवन की मुश्किलें
अब आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई.
8. जिनके मन में बस्ते हैं प्रभु श्रीराम
उन पर कृपा करते हैं परम भक्त हनुमान !!
9. जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!
10. हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम