trendingNow12690394
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Raviwar Ke Upay: बच्चों में अत्मविश्वास की कमी से न हों परेशान, कारगर सिद्ध होगा सूर्यदेव का यह मंत्र, करें रविवार के उपाय

Sunday Remedies To Get Money: रविवार को सूर्यदेव से जुड़े कुछ उपाय करें तो सम्मान, प्रसिद्धि, सेहत और आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है. रविवार को अगर कुछ विशेष उपाय करें तो इन मामलों में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

Raviwar Ke Upay In Hindi
Raviwar Ke Upay In Hindi
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 22, 2025, 08:47 PM IST
Share

Raviwar Ke Upay In Hindi: रविवार का दिन सूर्यदेव को अर्पित है. ध्यान दें कि सूर्यदेव सम्मान, प्रसिद्धि, सेहत व आत्मविश्वास के कारक माने जाते हैं. ऐसे में रविवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय करें तो इन क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करना अति लाभकारी हो सकता है. आइए जानें रविवार के उपाय जिसको करके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव किए जा सकते हैं. 

रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय (Raviwar Ke Totke In Hindi)

  • तमाम कोशिशों के बाद भी कार्यक्षेत्र में अच्छा अनुसार सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आपको रविवार के दिन स्नान ध्यान के बाद मंदिर जाकर भगवान को पुष्प चढ़ाना चाहिए और भगवान से हाथ जोड़कर मनचाही सफलता की प्रार्थना मन ही मन करना चाहिए. 

  • घर में परिवार के सदस्यों के बीच बन नहीं रही है तो रविवार के दिन दो बांसुरी लेकर घर की बीम के दोनों तरफ लाल फीते से बांधें. फीता कपड़े का हो और बांसुरी का मुंह आपके घर के मुख्य द्वार की तरफ हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

  • जीवनसाथी के साथ रिश्तों मधुर नहीं है, विवाद बढ़ता जा रहा है तो रविवार के दिन सफेद चंदन की लड़की पत्थर घिसें और थोड़ा-सा केसर मिलाएं. इस लेप को मंदिर में भगवान प्रतिमा पर तिलक की तरह लगाएं. बचे हुए लेप से पति या पत्नि के मस्तक पर भी लगा दें. 

  • अगर बच्चों में अत्मविश्वास कम हो गया है तो रविवार के दिन बच्चों के हाथ से मंदिर में गुड़ का दान करवाएं, साथ में 108 बार सूर्यदेव के मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। मंत्र जप करते हुए बच्चे को अपने साथ ही रखें. 

  • अगर विवाह नहीं हो रहा है, विवाह में बाधाएं आती जा रही हैं. तो रविवार को श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे आसन पर बैठें और 'ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः' मंत्र का जाप करें. स्फटिक माला पर मंत्र का एक माला जाप करें. साधारण माला पर भी कर सकते हैं. भगवान को भूने हुए आटे में पिसी चीनी मिलाकर भोग अर्पित करें. 

  • लंबी आयु की प्राप्ति और आरोग्य शरीर के लिए रविवार के दिन सूर्य देव के सामने भूमि पर बैठकर उनकी गंध आदि से पूजा करें. लंबी उम्र की सूर्य भगवान से प्रार्थना करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: देवी दुर्गा की उपासना के नौ दिन, जानें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में क्या हैं 7 अंतर

और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रही है हवन की अग्नि? जान लें क्या मिल रहे हैं जीवन से जुड़े गहरे संकेत

Read More
{}{}