Sawan Start Date 2025 : भगवान शिव को समर्पित सावन महीना आने वाला है. शिव भक्तों को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन में महादेव की पूजा करना, जलाभिषेक करना, व्रत रखना बहुत पुण्यदायी होता है. शिव पुराण में सावन महीने और इसके खास दिनों का महत्व बताया गया है. इस साल 11 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है और 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सावन सोमवार के अलावा भी कई ऐसे दिन पड़ेंगे जिनके व्रत रखना और शिव पूजा करना शिव जी की विशेष कृपा दिलाएगा.
यह भी पढ़ें: गजब ढाएंगे 25 दिन, उल्टी चाल चलकर 'गुरु' लुटाएंगे खजाना! इन लोगों को मिलेगा सोना-चांदी
सावन सोमवार 2025
इस साल सावन महीने में 4 सोमवार पड़ेंगे.
सावन का पहला सोमवार : 14 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार : 21 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार : 28 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार : 04 अगस्त
यह भी पढ़ें: 40 घंटे का इंतजार, फिर आएगा बड़ा बदलाव, महाशत्रु सूर्य-शनि देंगे 3 राशि वालों को बंपर पैसा-प्रमोशन
सावन महीने के मंगला गौरी व्रत भी सावन सोमवार की तरह अहम होते हैं. इस दिन देवी पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखती हैं.
सावन का पहला मंगला गौरी - 15 जुलाई
सावन का दूसरा मंगला गौरी - 22 जुलाई
सावन का तीसरा मंगला गौरी - 29 जुलाई
सावन का चौथा मंगला गौरी - 5 अगस्त
यह भी पढ़ें: कुंडली में शनि के वो शुभ योग जो जमीन से उठाकर आसमान पर बैठा देते हैं, मिलती है अपार शोहरत
सावन प्रदोष व्रत 2025
सावन महीने के प्रदोष व्रत का भी विशेष महत्व है. इस दिन शाम को प्रदोष काल में शिव-पार्वती जी की पूजा करने का विशेष महत्व है. ऐसा करने से बड़ा से बड़ा कष्ट दूर हो सकता है और मनोकामना भी पूरी होती है. साल 2025 में पहला सावन प्रदोष 22 जुलाई और दूसरा सावन प्रदोष व्रत 6 अगस्त को पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: मजार के सामने क्यों रुकता है भगवान जगन्नाथ का रथ? जानिए पुरी की रथ यात्रा का पूरा इतिहास
सावन शिवरात्रि 2025
सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. वहीं अविवाहित जातकों की जल्दी शादी हो जाती है. मासिक शिवरात्रि व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस साल 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन निशा काल में शिव पूजा का समय देर रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. साथ ही सावन शिवरात्रि पर हर्षण योग और भद्रावास योग का शुभ संयोग बन रहा है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)