What Not To Do On Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है. आइए जानें सावन के आखिरी प्रदोष व्रत की तिथि क्या है.
कब है प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 6 अगस्त को दोपहर 02.08 बजे शुरू होगी और 7 अगस्त को दोपहर 02.24 बजे तिथि समाप्त होगी. प्रदोष व्रत की पूजा निशित काल में की जाती है, इस तहर 6 अगस्त, बुधवार को प्रदोष व्रत हैं. बुधवार को होने के कारण इसे प्रदोष व्रत कहा जाएगा.
प्रदोष व्रत के दिन न करें ये गलतियां
प्रदोष व्रत के दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा न करें.
प्रदोष व्रत के दिन पूजा करते समय किसी के बारे में कोई गलत विचार मन न रखें.
प्रदोष व्रत के दिन पूजा की थाली में भूल से भी केतकी के फूल व हल्दी न रखें.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कभी भी टूटे हुए चावल न अर्पित करें.
प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को पूजा के समय तुलसी न अर्पित करें.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चंदन न चढ़ाएं.
प्रदोष व्रत के दिन काले वस्त्र न धारण करें.
प्रदोष व्रत के दिन किसी पर भी गुस्सा न करें और नहीं कोई झूठ बोलें.
प्रदोष व्रत के दिन या अन्य दिनों में भी महिलाओं का अपमान न करें.
प्रदोष व्रत के दिन प्याज, लहसुन और तामसिक भोजन करने से बचें.
प्रदोष व्रत के दिन क्या करें
प्रदोष व्रत के दिन सुबह के समय जल्द स्नान कर भगवान शिव का ध्यान करें.
प्रदोष व्रत के दिन घर और मंदिर की साफ सफाई कर लें और गंगाजल से घर को शुद्ध करें.
प्रदोष व्रत के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शिवजी और मां पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें.
प्रदोष व्रत के दिन शिवजी को पूजा में बेलपत्र, चंदन, धतूरा, भांग के साथ ही गाय का कच्चा दूध अर्पित करें.
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें और विधि-विधान से पूजा करें.
शिव जी और मां पार्वती के सामने बैठकर शिव चालीसा का पाठ करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें.
प्रदोष व्रत के दिन जरूरतमंदों में अन्न, धन और कपड़ों का दान करें.
प्रदोष व्रत के दिन सात्विक भोजन करें.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Love Astrology: अंगूठी पर जड़ा वो रत्न जिसे धारण कर पा सकेंगे अपना प्यार, बॉयफ्रेंड कर बैठेगा शादी के लिए प्रपोज!