Putrada Ekadashi 2025 Deepak Ke Upay: सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाई जाती है. पुत्रदा एकादशी पर व्रत का संकल्प कर साधक संतान सुख की प्राप्ति की कामना करते हैं. इस एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के एक शुभ अवसर होता है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर दीपक जलाने से जुड़ा उपाय करने पर माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. इस दिन कई साधक व्रत का संकल्प करते हैं और पूरे विधि विधान के साथ पूजा कर अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर पारण करते हैं. इस बार पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानें इस तिथि पर किन 4 जगहों पर दीपक जलाएं.
जरूर करें ये काम
पुत्रदा एकादशी के दिन अगर तुलसी देवी की पूजा करें तो विष्णु जी अति प्रसन्न होते हैं. इस तिथि पर सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाएं.इसके अलावा तुलसी माता की 7 बार परिक्रमा करें और मंत्र जाप करें. इसके बाद आरती भी करें. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस तरह तुलसी पूजा करने और पौधे के पास दीया जलाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है. जिससे जीवन में धन और सुख की कमी नहीं होती है. ध्यान रहे की इस दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित न करें क्योंकि तुलसी देवी का निर्जला एकादशी व्रत होता है.
मिलेंगे शुभ परिणाम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर पेड़ के नीचे दीपक जलाएं तो इस उपाय के व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक पड़ते हैं. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है. ऐसे में इस तिथि पर पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं
पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन अगर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं तो लक्ष्मी जी की कृपा पूरे घर पर बनी रहती है और घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होगा. ध्यान रहे मुख्य द्वार पर जलाए गए दीपक की लौ उत्तर दिशा हो. इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानी घर को छू भी नहीं पाती है. ऐसे घर में धन लाभ के योग बनते रहते हैं.
मां अन्नपूर्णा को करें प्रसन्न
हिंदू धर्म में रसोई घर सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और इसी रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसे में अगर पुत्रदा एकादशी के दिन रसोई में रखे मटके के पास दीपक जलाएं तो लाभ होगा और दरिद्रता घर में प्रवेश नहीं करेगी. इस उपाय को करने से घर में वास्तु दोष भी नहीं लगेगा. घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Love Astrology: अंगूठी पर जड़ा वो रत्न जिसे धारण कर पा सकेंगे अपना प्यार, बॉयफ्रेंड कर बैठेगा शादी के लिए प्रपोज!