Sawan Somwar 2025: सावन का महीना संपूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है. इस पवित्र मास में भोलेनाथ और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन के समस्त दुखों और कष्टों का नाश होता है. मान्यता है कि महादेव इस महीने में शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. सावन के सोमवार का विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व है. इस दिन व्रत-पूजा के साथ-साथ कुछ खास दान करने से न केवल जीवन के संकट दूर होते हैं, बल्कि ग्रह दोष भी शांत होते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष सावन 11 जुलाई 2025, शनिवार से शुरू होकर 09 अगस्त 2025 को समाप्त होगा. आइए जानते हैं कि सावन सोमवार पर किन चीजों का दान करना शुभ और लाभकारी है.
सावन सोमवार क्यों होता है विशेष?
यह व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम माध्यम है. इसे करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. जीवन में वैवाहिक सुख बढ़ता है और मानसिक-आर्थिक कष्ट दूर होते हैं. यदि आप महादेव की कृपा चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर इन चीजों का दान अवश्य करें.
सावन सोमवार को करें ये 5 खास दान
काले तिल और कंबल का दान करें- सावन के किसी भी सोमवार को जल में काले तिल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें और काले तिल व कंबल का दान करें. इससे शनि दोष शांति पाता है. समय न हो तो गरीब को कुछ धन भी दे सकते हैं.
कच्चे दूध का अभिषेक व दान- शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक करें और कुछ मात्रा में दूध का दान करें. इससे कुंडली का चंद्रमा मजबूत होता है और मन की शांति मिलती है.
चावल, चीनी, घी और दूध का दान करें- यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो ये वस्तुएं गरीबों को दान करें. भगवान शिव की कृपा से मानसिक संतुलन और सुख-शांति प्राप्त होती है.
हरी चूड़ियों का दान- सुहागिन महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट करें. यह उपाय वैवाहिक सौभाग्य और सुख को बढ़ाता है.
नई झाड़ू का दान करें- किसी मंदिर में झाड़ू दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में आर्थिक उन्नति के द्वार खुलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)