trendingNow12776301
Hindi News >>धर्म
Advertisement

नंदी के किस कान में मनोकामना कहने से होती है पूरी, नहीं जानते होंगे शिवजी से जुड़े ये रहस्य

Secrets of Nandi: सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है. इस दौरान नंदी महाराज के कान में मनोकामना कहने से पूरी हो जाती है. आइए जानते हैं कि नंदी के किन कान में अपनी मनोकामना कहने से पूरी हो जाती है.

नंदी के किस कान में मनोकामना कहने से होती है पूरी, नहीं जानते होंगे शिवजी से जुड़े ये रहस्य
Dipesh Thakur|Updated: May 28, 2025, 10:39 AM IST
Share

Secrets of Nandi: भगवान शिव की पूजा नंदी महाराज के बिना अधूरी मानी जाती है। नंदी सिर्फ शिवजी की सवारी ही नहीं, बल्कि उनके परम भक्त भी हैं. उन्हें ऐसा वरदान प्राप्त है कि जो भी श्रद्धालु उनके कान में पूरी आस्था और विश्वास के साथ अपनी इच्छा व्यक्त करता है, उसकी मुराद शिवजी तक पहुंचती है और पूर्ण होती है. मान्यता है कि नंदी महाराज के कान भगवान शिव से सीधे जुड़े हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी इच्छा नंदी के किस कान में कहनी चाहिए. अगर आप भी इस बारे में अब तक नहीं जानते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी है.

नंदी महाराज के किस कान में बोलें अपनी इच्छा?

शास्त्रों और परंपरा के अनुसार, नंदी महाराज के बाएं कान में अपनी मनोकामना व्यक्त करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी बात सीधा भगवान शिव तक पहुंचती है. इच्छा बोलते समय दाएं कान को हल्के से ढक लेना चाहिए, ताकि ध्यान पूरी तरह एकाग्र रहे और ऊर्जा केंद्रित हो. नंदी जी के कान में कुछ भी कहने से पहले उनकी विधिपूर्वक पूजा करें. श्रद्धा और एकाग्रता के साथ, शांत मन से अपनी बात कहें. इच्छा प्रकट करने से पहले "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें. अगर संभव हो तो शिव पूजा के दौरान मौन व्रत रखें, यह आपकी साधना को और प्रभावी बनाता है.

सावन 2025 कब से शुरू हो रहा है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से आरंभ होकर 9 अगस्त को समाप्त होगा. इस दौरान चार सोमवार पड़ेंगे. ऐसे में चलिए जानत हैं कि इस बार सावन में सोमवार का संयोग कब-कब बन रहा है.

पहला सोमवार – 14 जुलाई

दूसरा सोमवार – 21 जुलाई

तीसरा सोमवार – 28 जुलाई

चौथा सोमवार – 4 अगस्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}