Shani Dosh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष स्थान है. शनि देव कर्मफल दाता व न्याय के देवता माने जाते हैं. जातकों को शनि देव उनके कर्मों के लेखाजोखा के बाद फल देते हैं साथ ही कर्मों के अनुसार ही जातकों को दंड भी देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव क्रूर और आलसी ग्रह के रूप में जाने जाते हैं. दरअसल, शनि देव सबसे धीमी चाल में राशि परिवर्तन करते हैं. ध्यान दें कि एक राशि में ढाई साल तक संचरण करने के बाद अब शनि ग्रह का मीन राशि में प्रवेश हुआ है. जिसके बाद कई राशियों पर से शनि की महादशा और साढ़ेसाती खत्म हो गई है तो वहीं कई राशियों की शुरू हो गई है. आइए जानें कि आखिर किन राशियों पर शनि की महादशा और साढ़ेसाती शुरू हो गई है और इसके प्रभाव को कम करने के लिए क्या क्या कर सकते हैं.
साढ़ेसाती और महादशा
शनि ग्रह के राशि परिवर्तन से साढ़ेसाती मकर राशि से उतर गई है और वृश्चिक व कर्क राशि के जातकों पर से ढैय्या उतर गई है. वहीं, दूसरी ओर मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण, कुंभ राशि पर अंतिम चरण और मीन राशि के जातकों पर दूसरा चरण शुरू हो चुका है. सिंह और धनु राशि वालों पर ढैय्या शुरू हुआ है. जिन जातकों पर शनि की महादशा चल रही है उनके जीवन में कई परिवर्न देखे जाएंगे. शनि की महादशा और साढ़ेसाती जिन जातकों पर चल रही है वो कुछ अचूक और आसान उपाय करें तो महादशा और साढ़ेसाती के प्रभावों को कम किया जा सकता है.
और पढ़ें- Jyotish Upay: घर से निकलने से पहले इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, बिगड़ते बिगड़ते बन जाएंगे काम
करें ये अचूक उपाय
शनि की महादशा व साढ़ेसाती से प्रभावित व्यक्ति अगर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल से दीया जलाएं तो लाभ होगा.
महादशा और साढ़ेसाती के प्रभाव को शनि चालीसा का पाठ कम करने में कारगर साबित हो सकता है.
अगर कोई जातक ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप 108 बार करे तो महादशा और साढ़ेसाती के प्रभाव कम किए जा सकते हैं.
शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना करने और हनुमान जी के सामने दीप जलाने से लाभ होता है.
हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि ग्रह का प्रभाव कम होता है या न के बराबर हो सकता है.
शनि की महादाशा या साढ़ेसाती से जिन जातकों पर है वो अगर मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें तो बहुत लाभ होगा.
काले तिल, सरसों का तेल, उड़द की दाल, काले कपड़े और लोहे का सामान दान करने से लाभ होगा.
गरीबों को भोजन करवाना, गरीबों की मदद करना जैसे काम शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
सरसों या तिल का तेल अगर शनि देव को चढ़ाएं तो शनि क्रूर प्रभावों को कम किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की वो 3 बातें जो बदल देंगी जिंदगी, कमजोरियों पर कर लेंगे काबू और मिलेंगी खुशियां