trendingNow12665968
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Rajyog 2025: शनि और मंगल बना रहे हैं महाशक्तिशाली नवपंचम राजयोग, इन तीन राशियों की चांदी, धन के सागर में डूब जाएंगे जातक

Navpancham Rajyog 2025 Effect On three Zodiac Sign: अप्रैल माह में मंगल ग्रह और शनि ग्रह का गोचर होने वाला जिससे दोनों में एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग बनेगा और इससे तीन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.

Navpancham Yog 2025
Navpancham Yog 2025
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 01, 2025, 07:02 PM IST
Share

Navpancham Rajyog 2025 Effect In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह तय समय पर अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. इसी तरह शनि गोचर और मंगल ग्रह की स्थिति से ऐसे संयोग बन रहे हैं कि एक विशेष तरह का राजयोग निर्मित हो रहा है. शनि ग्रह होली 2025 के बाद मंगल ग्रह के साथ नवपंचम राजयोग बनाने वाला है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल 5 अप्रैल को सुबह के 6 बजकर 31 मिनट पर शनि ग्रह और मंगल ग्रह एक दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे. इस स्थिति में नवपंचम राजयोग बन रहा है. इस राजयोग से तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आइए नवपंचम राजयोग के प्रभाव के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए यह राजयोग बहुत लाभकारी हो सकता है. कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है जो लाभकारी होंगे. लंबे समय से अटके काम को करने में सफलता मिलेगी. छोटे भाई के साथ बहस करने से बचें. माता-पिता, गुरु का हर मोड़ पर साथ और अशीर्वाद मिलता रहेगा. इस दौरान जातक पुराने लक्ष्यों तक पहुंचने में सफल रहेंगे.  नौकरी की तलाश पूरी होगी और व्यापार में बड़ी डील और बड़ा लाभ हाथ लग सकता है.

सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल-शनि का नवपंचम राजयोग भौतिक सुखों कारक बन सकता है. आय के रास्ते खुलेंगे. भाई-बहनों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आर्थिक पहले से अच्छी होगी. बचत करने में जातक सफल होंगे. करियर के क्षेत्र में उन्नति के रास्ते खुलेंगे. धन लाभ हो सकता है. नौकरी में वेतन में वृद्धि हो सकती है. परिवार के अच्छा समय बिताएंगे. बड़ों का पूरा सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए की गई तैयारी रंग लाएगी. 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह राजयोग जीवन में खुशियां भरने वाला साबित हो सकता है. जातक अपने करियर को लेकर गंभीर होंगे. उच्च अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा. अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ जातक को प्रमोशन भी मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस में विस्तार के साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आ सकते हैं. लव लाइफ में बेहतरी के रास्ते खुलेंगे. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- March 2025 Grah Gochar: मार्च में हो रहा है पिता पुत्र का शक्तिशाली गोचर, इन 3 राशियों के बनेंगे काम, होगा पैसा ही पैसा 

और पढ़ें- Vastu Tips: थूक लगाकर गिनते हैं नोट तो हो जाएं सावधान, घर की तिजोरी तक पहुंच जाएगी कंगाली 

और पढ़ें- Rahu Gochar 2025: सिर से पांव तक पैसों से लद जाएंगे ये 4 राशि के जातक, 18 साल बाद शनि की राशि में राहु का गोचर करेगा कमाल 

Read More
{}{}