Shaniwar Ke Upay in Hindi: सनातन धर्म में शनिवार का दिन अति महत्वपूर्ण माना गया है. न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित इस दिन को अगर कुछ विशेष उपाय करें तो आर्थिक तंगी दूर हो सकती है साथी ही शनि दोष से लेकर साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी दिक्कतों का अंत हो सकता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए शनिवार के दिन कुछ विशेष उपायों के बारे में भी जान लेना चाहिए जिसे करते ही शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. कई समस्याओं का देखते ही देखते अंत हो जाती है.
ये हैं शनिवार के उपाय (Shaniwar Ke Upay in Hindi)
पीपल के पेड़ की पूजा
शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले अगर पीपल के पेड़ की पूजा करें तो शनिदेव बहुत प्रसन्न हो जाते हैं. शनिवार को पीपल के पेड़ में जल अर्पित कर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है.
शनिवार को करें दान
शनिदेव को प्रसन्न करना है तो शनिवार को काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल से लेकर काली उड़द और जूते-चप्पल जैसी चीजें दान करें. जीवन की समस्याओं का अंत होगा. आर्थिक की स्थिति पहले से बेहतर होगी. दान करने से शनिदेव की कृपा घर पर बनी रहती है और सुख-शांति भी मिलती है.
लोहे का दीपक
लोहे पर शनिदेव का प्रभाव होता है ऐसे में अगर लोहे के दीपक में सरसों का तेल डालें और कर दीपक जलाएं तो लाभ होगा. यह उपाय शनिवार और मंगलवार के दिन करने न सिर्फ शनिदेव प्रसन्न होते हैं बल्कि जातके जीवन को संवार देते हैं.
और पढ़ें- Astro Tips: किन्नरों का बुध ग्रह से क्या है संबंध, किन चीजों के दान से चमकती है किस्मत, बरसता है धन?
दीपक में डालें लौंग
शनिवार के दिन अगर दीपक जलाते समय उसमें एक लौंग डालें तो शनिदेव की कृपा बरसती हैं और जीवन में चल रही आर्थिक तंगी दूर होती है.
शनि यंत्र की पूजा
शनिवार के दिन अगर शनि यंत्र की पूजा करें तो शनि महाराज शांत होकर बुरे प्रभावों को कम करेंगे. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होगा. शनिवार को मांसाहार न खाएं. क्षमता अनुसार दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: किन्नरों का बुध ग्रह से क्या है संबंध, किन चीजों के दान से चमकती है किस्मत, बरसता है धन?