Shaniwar Ke Upay To Please Shani Dev: शनिवार, कर्मफलदाता शनि देव को समर्पित माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर शनि देव और हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि मान्यता है कि उनकी पूजा से शनि दोष दूर होते हैं. कहते हैं कि अगर शनि देव प्रसन्न हो जाएं तो जीवन में सुख-समृद्धि का विस्तार होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन क्या कुछ करना अच्छा रहेगा.
पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक
शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए आसान उपाय यह है कि सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं. आप अपनी सुविधा के अनुसार, किसी शनि मंदिर में भी सरसों के तेल का दीपक शनि देव के नाम जला सकते हैं. कहा जाता है कि जो कोई शनिवार को यह उपाय करते हैं, उन्हें धन संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं.
शनिदेव को अर्पित करें नीले फूल
शनिवार के दिन शनि देव को तेल अर्पित करने के साथ ही उनका पूजन करें. इतना करने के बाद उन्हें नीले फूल अर्पित करें. ध्यान रहे कि शनि देव का पूजन करते वक्त सीधे शनिदेव की मूर्ति के दर्शन ना करें.
निर्धन को कराएं भोजन
पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें, पूजा करें और कम से कम 7 बार परिक्रमा करें. इसके अलावा शनिवार को किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं. मान्यता है कि जो कई शनिवार को ऐसा करते हैं, उन्हें शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
तेल का दान
शनि की पड़ा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार सुबह स्नान इत्यादि से निवृत होकर तेल का दान करें. शनिवार को तेल का दान करने के लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर उस तेल को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें.
हनुमान चालीसा का पाठ
शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. ऐसा करने के बाद हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा से शनि की पीड़ा दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)