trendingNow12799351
Hindi News >>धर्म
Advertisement

साढ़ेसाती और ढैय्या वाले लोग शनिवार को भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, जानें क्या करें और क्या नहीं

Shaniwar Dos and Donts: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि महाराज को समर्पित है. इस दिन शनि दोष से पीड़ित जातक शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय करते हैं. आइए जानते हैं कि इस किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. 

साढ़ेसाती और ढैय्या वाले लोग शनिवार को भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, जानें क्या करें और क्या नहीं
Dipesh Thakur|Updated: Jun 13, 2025, 04:31 PM IST
Share

Shaniwar Dos and Donts: शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चल रही होती है, तो उस व्यक्ति के जीवन में आर्थिक, मानसिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. इन तमाम समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शनिवार का दिन बेहद खास माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन के देवता शनि देव माने गए हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनि से प्रभावित जातकों को इस दिन बहुत सावधान रहकर शनि देव को प्रसन्न करने के कारगर उपाय करने चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार को क्या नहीं खाना चाहिए और इस दिन क्या करें और क्या नहीं.

शनिवार को क्या खाना चाहिए? 

  • काले तिल युक्त भोजन (काले तिल का हलवा या खिचड़ी)
  • उड़द की दाल से बनी चीजें (जैसे उड़द दाल की खिचड़ी या दाल)
  • सरसों के तेल में बनी रोटी या पराठा (कम घी-तेल वाले)
  • काले चने का सेवन- यह शनि को शांत करने वाला माना जाता है.
  • सात्विक भोजन करें, बिना लहसुन-प्याज वाला भोजन उत्तम रहेगा.
  • खिचड़ी (चावल और उड़द दाल की)- गरीबों में बांटना भी पुण्यकारी होता है.
  • भोजन में थोड़ा सा काला नमक मिलाकर खाना शुभ होता है.

शनिवार को क्या नहीं खाना चाहिए? 

मांस-मछली, अंडा

  • शराब या कोई भी नशीली चीज़ें
  • लहसुन-प्याज (विशेषकर साढ़ेसाती या ढैय्या में)
  • अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन
  • बेसन या चने की मिठाइयां
  • तामसिक भोजन करने से शनि और अधिक कष्टकारी हो सकते हैं.

शनि की दशा में इन चीजों को खरीदना शुभ

  • लोहे की वस्तुएं 
  • काले कपड़े 
  • काले तिल, सरसों का तेल
  • काले जूते या चप्पल 
  • शनि यंत्र या शनि से संबंधित रत्न (नीलम)
  • पूजा-पाठ के लिए सामग्री जैसे तेल, दीपक आदि.

शनिवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए? 

  • चमड़े से बनी वस्तुएं (फैशन हेतु)
  • वाहन या कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान (यदि कुंडली में शनि कमजोर है तो)
  • तेल से चलने वाले भारी उपकरण
  • कीमती गहने या संपत्ति की खरीद शनिवार को टालनी चाहिए.
  • काले रंग के कपड़े यदि सिर्फ फैशन या दिखावे के लिए ले रहे हैं तो नहीं लें.

शनिवार को क्या करना चाहिए? 

  • सुबह स्नान करके शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  • शनि मंत्र या दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें.
  • काले तिल और उड़द दाल का दान करें.
  • गरीबों को भोजन कराएं, विशेषकर विकलांग या अंधों को.
  • शनि मंदिर में तेल अर्पण करें या पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं.

शनि से जुड़े मंत्र

"ॐ शं शनैश्चराय नमः" (108 बार)

"ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"

शनिवार को क्या नहीं करना चाहिए? 

  • किसी गरीब, वृद्ध, सेवक या जरूरतमंद का अपमान न करें.
  • झूठ बोलने और दूसरों को धोखा देने से बचें.
  • व्यर्थ गुस्सा, आलस्य और कटु भाषण से बचें.
  • काले कुत्ते या काली गाय को मारने या परेशान करने से बचें.
  • शनिवार के दिन बाल या नाखून काटना भी कई परंपराओं में वर्जित माना जाता है.
  • विशेष उपाय (साढ़ेसाती व ढैय्या में विशेष रूप से करें)
  • काले कुत्ते को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर खिलाएं.
  • शनि मंदिर में काले तिल, तेल और उड़द दाल का दान करें.
  • गरीबों को लोहे के बर्तन में भोजन देना विशेष फलदायी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}