Shaniwar Ke Totke: शनि दोष का प्रभाव कम करने और कुंडली में शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए शनिवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय करें तो लाभ ही लाभ होंगे. जो साधक शनिवार को शनिदेव की पूजा अर्चना पूरे नियम और विधि से करते हैं उन पर शनिदेव की कृपा तो रहती ही है, साथ ही कभी भी साधक पर शनिदेव बुरी दृष्टि नहीं डालते हैं. ऐसे में शनि के अशुभ प्रभाव व जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए आइए जान लें शनिवार के टोटके और शनिवार के उपाय.
पीपल पर जल चढ़ाना
शनिवार को अगर सूर्योदय से पहले स्नान कर पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें तो शनिदेव प्रसन्न होकर जीवन के कष्टों को दूर करें. यह उपाय और प्रभाव हो सकता है जब जल में थोड़ा सा गंगाजल भी मिला दें.
दीपक प्रज्वलित करना
शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल से दीया जलाएं और इस दौरान शनिदेव को समर्पित मंत्र का जाप करें. इससे शनि दोष से छुटकारा मिल सकता है. मंत्र है- "ॐ शं शनैश्चराय नमः"
पीपल की परिक्रमा
शनिवार को पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करते हुए शनि मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है. मंत्र है- "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
पीपल को काला तिल चढ़ाना
शनिवार को पीपल के पेड़ के पास एक दीया जलाएं जिसमें काले तिल हों, जिसकी बाती काले कपड़े का हो. दीया सरसों का तेल से जलाएं. इसकी जगह पर आप इन चीजों को अलग अलग ही पैड़ में समर्पित कर सकती है. ऐसा कर शनि देव के क्रोध और बुरी दृष्टि से मुक्ति पा सकते हैं.
भोग अर्पित करना
पीपल के पेड़ में गुड़ और चने का भोग अर्पित करें और फिर इसे कौओं, कुत्तों को खिला दें. इसे गरीबों में भी बांट सकते हैं. यह शनि दोष से मुक्ति पाने का आसान टोटका है. इस उपाय को करने से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है.
ध्यान देने योग्य बातें
पीपल की पूजा करते समय ध्यान रखें कि आपके मन में कोई पाप न हो, मन बिल्कुल शुद्ध और शांत हो.
पीपल के पत्तों को नुकसान न पहुंचाएं, खासकर शनिवार के दिन पत्तों को न छुएं.
शनिवार को पीपल की पूजा कर जरूर कुछ न कुछ क्षमता अनुसार दान करें. जैसे काले तिल, कंबल, जूते, लोहे की कोई चीज.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mehandipur Balaji Mandir: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद घर क्यों नहीं लाना चाहिए, जानें एक एक नियम
और पढ़ें- Love Remedies: लवमेट की तलाश होगी पूरी, करें फूलों से जुड़े ये आसान उपाय, मिलेगा बेशुमार प्यार