Sawan Nag Panchami 2025: सावन में नाग पंचमी का दिन अति शुभ और विशेष माना गया है. इस दिन नाग देवता की पूजा अर्चना तो की ही जाती है साथ ही भक्त महादेव की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इस साल के नाग पंचमी पर्व पर शिववास योग का निर्माण हो रहा है. नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई 2025 को है. इस दौरान एक अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है. आइए इस कड़ी में जानें कौन सा अद्भुत योग बन रहा है और कौन से काम इस दिन करना शुभ होता है.
नाग पंचमी पर अद्भुत योग
नाग पंचमी पर शिववास योग का अद्भुत संयोग हो रहा है. यह योग बहुत विशेष है. इस योग में भगवान शिव मां पार्वती कैलाश में वास करते हैं और भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. इस शुभ योग में नाग देवता की पूजा करने से हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. पंचमी तिथि पर नागों से प्रार्थना करना चाहिए कि पृध्वी, आकाश, स्वर्ग से लेकर सूर्य की किरणों, सरोवर, कुआं आदि में वास करने वाले जो भी नाग देवता है वो हम पर प्रसन्न हों. नाग पंचमी पर पूजा करने बाद ब्राह्मण को भोजन करवाने का नियम है. इसके लिए नागों की दीवार पर आकृति बनाना चाहिए और फिर नेवैद्य का भोग अर्पित करना चाहिए.
नाग पंचमी को कुछ विशेष नियम
नागों की पूजा व व्रत को लेकर कई नियम है. दरअसल कुछ जरूरी काम करने के बाद व्रत और पूजा सफल मानी जाती है. आइए उन नियमों और कार्यों को जानें. नाग पंचमी तिथि को महापुण्य देने वाली तिथि कही गई है. इस दिन व्रत करने और एक बार भोजन करने से नाग देवता और भोलेनाथ की कृपा बरसती है. नाग पंचमी तिथि का व्रत करने वालों को कुछ काम नियम अनुसार जरूर करने चाहिए. इस दिन नागों की पूजा करनी चाहिए. इसके लिए सोना, मिट्टी या चांदी का नाग बनवाएं और फिर उनकी पूजा करें. व्रत के पारण के समय 5 ब्राह्मण को भोजन कराएं. जिनके माता-पिता की मृत्यु सांप के कटने से हुई हो उनकी सद्गति के लिए नाग पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना कर व्रत का संकल्प करना चाहिए.
सावन में इस साल 4 सोमवार हैं
इस साल सावन माह 9 अगस्त तक होगा. इस महीने में चंद्रमा के सिंह राशि में होने से धन योग भी बनेगा. 9 अगस्त को सावन का समापन हो रहा है और बुद्धादित्य योग के साथ महीना खत्म होगा. सावन में कुल चार सोमवार हैं. 14 जुलाई को पहला सोमवार, 21 जुलाई को दूसरा सोमवार, 28 जुलाई को तीसरा सोमवार और 4 अगस्त को चौथा सोमवार है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: घेर लेगी कंगाली और फूट जाएगी किस्मत, गलती से भी न पहनें इन रंगों के जूते-चप्पल
और पढ़ें- रामायण काल से जुड़ी है महादेव के इस ज्योतिर्लिंग की कथा, पूजा करने से मिलती है पापों से मुक्ति