Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आने ही वाला है. इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. अगर इस दौरान आपके घर बच्चे का जन्म होने वाला है या हुआ है तो यह एक अति शुभ घटना है. घर में किसी बच्चे का जन्म होना पूरे परिवार में खुशी का माहौल ला देता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आस पास या उसी दिन जन्में बच्चे का नाम अगर श्रीकृष्ण से जुड़ा रखा जाए तो इससे आपके बच्चे पर हमेशा श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहेगी. आइए अपने बेटे के लिए लड्डू गोपाल से जुड़े नाम की लिस्ट देखें.
लड्डू गोपाल के नाम पर बच्चे का नाम
ईशान: भगवान श्रीकृष्ण का यह नाम अपने बेटे को दे सकते हैं. श्रीकृष्ण का यह नाम ट्रेंडी भी है.
केशव : भगवान श्रीकृष्ण का यह नाम बहुत फेमस है. केशव नाम भी श्रीकृष्ण का है. यह नाम अपने बेटे को दे सकते हैं.
कनन: श्रीकृष्ण को कनन नाम से भी उनके भक्त जानते हैं. बेटे को यह नाम दे सकते हैं जो कि एक अति सुंदर नाम हैं.
शोभित: आप अपने बेटे को यह सुंदर नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ रूपवान सुंदर होता है.
गिरधर : श्रीकृष्ण को गिरधर कहा जाता है ऐसे में गोवर्धन पर्वत को उठाने वाले श्री कृष्ण के नाम को आप अपने बेटे को दे सकते हैं.
कान्हा : कान्हा नाम से हर मां अपने बेटे को बुलाती ही है. यशोदा मइया भी कृष्ण भगवान को इसी नाम से बुलाती थी. अपने बच्चों को यह निक नेम दे सकते हैं.
निलेश: निलेश नाम का अर्थ है चंद्रमा. यह नाम अपने बेटे को दे सकते हैं.
केयूर: आप चाहें तो अपने बेटे को केयूर नाम दे सकते हैं. भगवान श्री कृष्ण के आभूषणों को केयूर कहते हैं. यह फूल का नाम भी है. यह अलग नाम बेटे को दे सकते हैं.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)