Shukrawar Upay: हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. इसी तरह शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत और पूजन करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, शुक्रदेव को प्रसन्न करने का यह उत्तम दिन माना जाता है, जो भौतिक सुख-सुविधा, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य के कारक हैं. यदि मां लक्ष्मी के साथ शुक्रदेव भी प्रसन्न हो जाएं, तो धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि शुक्रवार की रात किए जाने वाले खास उपाय के बारे में.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
1. गुलाबी वस्त्र धारण करें
शुक्रवार की रात गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरान श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें और ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. यह उपाय धन आगमन में सहायक होता है.
2. अष्टलक्ष्मी पूजन करें
शुक्रवार की रात अष्टलक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. अष्टलक्ष्मी, मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों की प्रतीक हैं. पूजा के दौरान गुलाबी फूल अर्पित करें और खीर का भोग लगाएं. साथ ही, कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. यह पूजा अत्यंत शक्तिशाली मानी जाती है, इसलिए विधि-विधान से करें.
3. श्रीयंत्र और दीप प्रज्वलन करें
मां अष्टलक्ष्मी की मूर्ति या चित्र के समक्ष श्रीयंत्र स्थापित करें और घी के आठ दीप प्रज्वलित करें. गुलाब की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाएं और कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. सफेद मिठाई का भोग लगाकर अष्टगंध से श्रीयंत्र और मां लक्ष्मी को तिलक करें.
पूजा के बाद आठों दीपकों को घर की आठ दिशाओं में रखें. ध्यान दें कि दीप जल्दी न बुझें. साथ ही, कमल गट्टे की माला को तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखें. यह उपाय धन वृद्धि और व्यापार में उन्नति के लिए उत्तम माना जाता है.
4. भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करें
मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं, इसलिए शुक्रवार को भगवान विष्णु के साथ उनकी पूजा करना अधिक फलदायी होता है. दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करें और उनका पूजन करें. इससे धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)