Signs of Wealth: शकुन और ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में पैसों के आने के संकेत हमें पहले ही मिलने लगता है, बस जरूर ये हैं कि हम उन इशारों पर ध्यान दें. कुछ खास संकेत या सपनों के जरिए माता लक्ष्मी इशारा देती हैं कि जल्दी ही वो घर में प्रवेश करने वाली हैं. आइए उन्हीं कुछ संकेतों और सपनों के बारे में जानें.
तोता या उल्लू का दिखना
ज्योतिष शास्त्र में तोता और उल्लू दोनों धन और समृद्धि के संकेत देते हैं. घर के आसपास अगर अचानक तोता या उल्लू दिख जाए तो इसे अति शुभ माना जाता है. शकुन शास्त्र की मानें तो ऐसा होना धन मिलने के संकेत देता है.
काली चींटियों का झुंड
हिंदू धर्म में काली चींटियों को शुभ माना जाता है. काली चींटियों के झुंड का घर में दिखना माता लक्ष्मी के आगमन की ओर इशारा करता है. घर में अचानक काली चींटियों का झुंड दिखे तो समझ लें कि घर में पैसों की बारिश होने वाली है. ऐसे सपने का ये भी संकेत होता है व्यक्ति धनवान बनने वाला है.
अंगों का फड़कना
शकुन शास्त्र के अनुसार शरीर के कुछ अंगों का फड़कना शुभ संकेत दे सकते हैं, जैसे भौंहें या बाजू फड़कना बड़े धन लाभ का संकेत देता है. अगर किसी व्यक्ति का दाहिना हाथ में एकाएक ही खुजली होने लगे तो इसका अर्थ है कि घर में पैसों का आगमन होने वाला है.
सपने में कमल का फूल
माता लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है ऐसे में अगर सपने में माता लक्ष्मी का यह प्रिय फूल दिखे तो समझ ले की जल्द ही धन लाभ होने वाला है. सपने में कमल का फूल दिखाई देने का अर्थ है कि आपके फंसे पैसे मिलने वाले हैं.
सपने में उल्लू
हिंदू धर्म में उल्लू को माता लक्ष्मी के वाहन के रूप में देखा जाता है और अगर यही उल्लू सपने में दिखाई दे तो इसे अति शुभ माना जाता है. सपने में उल्लू दिखे तो समझ लें कि जल्द ही बड़ा धन लाभ होने वाला है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Shringar: इस सावन ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार, कई गुना बढ़ जाएगा पूजा और सेवा का फल
और पढ़ें- Astro Tips: शाम के समय इन 4 मंत्रों के जाप जीवन को बनाएंगे सुखी, सौभाग्य में होगी वृद्धि