trendingNow12770176
Hindi News >>धर्म
Advertisement

धन की देवी जब नाराज होती हैं तो मिलने लगते हैं ये अशुभ संकेत, बार-बार घटती हैं ये घटनाएं

How Maa Lakshmi Gets Angry: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है. कहते हैं कि जब मां लक्ष्मी नाराज होती हैं तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं. आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में.

धन की देवी जब नाराज होती हैं तो मिलने लगते हैं ये अशुभ संकेत, बार-बार घटती हैं ये घटनाएं
Dipesh Thakur|Updated: May 23, 2025, 03:41 PM IST
Share

How Maa Lakshmi Gets Angry: मां लक्ष्मी की कृपा जहां बरसती है, वहां धन, समृद्धि और सुख का वास अपने आप होता है. लेकिन, कभी-कभी जीवन में बिना किसी स्पष्ट कारण के धन की कमी, कामों में रुकावट और परिवार में कलह जैसी समस्याएं आने लगती हैं. ऐसे समय में यह मानना गलत नहीं होगा कि शायद देवी लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं, तो घर में कुछ विशेष संकेत दिखाई देने लगते हैं. इन संकेतों को पहचानकर समय रहते उपाय करना बहुत जरूरी होता है.

तुलसी और मनी प्लांट का सूख जाना

तुलसी और मनी प्लांट को घर की समृद्धि के प्रतीक माना जाता है. यदि ये पौधे बिना किसी स्पष्ट कारण के मुरझाने या सूखने लगें, तो यह लक्ष्मी जी की नाराजगी का संकेत हो सकता है.

नल से लगातार पानी टपकना

वास्तु के अनुसार, नल से पानी का टपकना धन के व्यर्थ व्यय और आर्थिक हानि का संकेत है. यह घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है और देवी लक्ष्मी को अप्रसन्न कर सकता है.

पैसों या गहनों का बार-बार खो जाना

अगर घर में बार-बार पैसे या कीमती वस्तुएं गुम हो रही हों, तो यह संकेत हो सकता है कि देवी लक्ष्मी का वास आपके घर से कम हो रहा है.

सपने में धन हानि देखना

अगर आपको बार-बार सपनों में खुद को धन गंवाते हुए या कीमती वस्तुएं खोते हुए देखना पड़े, तो यह मानसिक और आध्यात्मिक रूप से लक्ष्मी की कृपा से वंचित होने का संकेत है.

चांदी का सिक्का खो जाना

चांदी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. घर में रखा चांदी का सिक्का यदि खो जाए, तो यह संकेत हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपसे दूरी बना रही हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}