Monday Remedies For Monday: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव के लिए समर्पित है. मान्यता है कि भोलेनाथ से अपनी इच्छा पूर्ति करवाना या उनको मनाना बहुत ही सरल है ऐसे में अगर कोई साधक सोमवार के दिन एक लोटा शुद्ध जल से भी शिवलिंग पर अभिषेक कर दें तो भोले बाबा तुरंत प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. अगल कोई संकट या कोई समस्या दूर नहीं हो रही, धन और नौकरी की परेशानी पीछा नहीं छोड़ रही है तो ऐसी स्थिति में सोमवार के दिन भगवान शिव से जुड़े कुछ अचूक उपाय करके देखना चाहिए. आइए सोमवार के उपाय जान लें.
सोमवार को अपनाएं ये उपाय
जल और दूध चढ़ाएं
सोमवार के दिन अगर शिवजी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल, दूध और गंगाजल से अभिषेक करें तो इससे भगवान जी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
सोमवार को क्या करें दान?
सोमवार के दिन शिव मंदिर जाएं और वहां पर रुद्राक्ष का दान करें. इससे साधक शुभ फलों की प्राप्ति कर सकेंगे.
मानसिक शांति का उपाय
सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनें तो मानसिक शांति और सकारात्मकता का संचार हो सकता है. इस दिन साधक को व्रत का संकल्प करना चाहिए. शरीर और मन की शुद्धि हो सकती है.
धन की समस्या के लिए क्या उपाय करें
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सोमवार की रात को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग के सामने घी का दीया जला दें. धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के रास्ते खुलेंगे.
नौकरी में सफलता के लिए उपाय
नौकरी में सफलता पाने के लिए या काम में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए अगर सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें तो नौकरी में सफलता के रास्ते खुल सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं आपकी ये आदतें! शास्त्रों ने दी है क्या सख्त चेतावनी, जान लें