Somwar Ke Upay In Hindi: सोमवार को महादेव की पूजा आराधना की जाती है. सोमवार का दिन शिव जी को अतिप्रिय है ऐसे में जब भी साधक शिव जी की इस दिन पूजा करता है तो उस पर शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है. जीवन के सभी दुख नष्ट होते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि काफी कोशिशों के बाद भी जीवन की समस्याओं का अंत नहीं होता है. ऐसे में अगर सोमवार के दिन शिव जी से संबंधित कुछ सरल और अचूक उपाय करें तो समस्याओं का अंत हो सकता है. आइए जानें वो सोमवार के उपाय टोटके जो सरल हैं और कारगर भी हैं.
सोमवार के उपाय
दुख के नाश के लिए उपाय
सोमवार के दिन महादेव के साथ अगर जगत माता देवी पार्वती की भी संग संग पूजा करें तो लाभ होगा. अधिक प्रभाव के लिए सोमवार के व्रत का संकल्प भी कर सकते हैं. शिव जी को एक लोटा जल हर सोमवार को चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न हो जाएंगे और जीवन के एक एक दुख का नाश कर देंगे.
मनचाहा वर पाने का उपाय
मनचाहा वर यानी जीवनसाथी पाने के लिए सोमवार के दिन विधि पूर्वक शिवजी की पूजा करें. सफेद चंदन, बेलपत्र, काले तिल के साथ ही भांग, धतूरा आदि शिव जी चढ़ाएं. इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर वर प्राप्ति का वरदान देंगे.
शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ
अगर जीवन की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है तो सोमवार को शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करना अति शुभ होगा, इस पाठ प्रसन्न होकर महादेव जीवन के सभी संकट दूर करेंगे. जीवन में खुशियों की आवक बढ़ेगी.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप
अगर आप शारीरिक और मानसिक कष्टों को झेल रहे हैं तो सोमवार के उपाय कर इससे निजात पा सकते हैं. इसके लिए सोमवार को पूजा कर गंगालाज में काले तिल मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें और साथ में महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते रहें. मंत्र जाप एक माला करना शुभ होगा.
गन्ने के रस का उपाय
धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए सोमवार के दिन गन्ने के रस से अगर महादेव के स्वरूप शिवलिंग का अभिषेक करें तो लाभ ही लाभ होगा. इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होगी और सुख सौभाग्य की आवक होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mangal Chandra Yuti: 29 जून से इन 3 राशि वालों पर होगी झमाझम पैसों की बारिश, मंगल-चंद्र की युति लाएगी सुख का सैलाब!