trendingNow12804293
Hindi News >>धर्म
Advertisement

रोजमर्रा की जिंदगी में करें ये 9 काम, सफलता आपके पीछे दौड़ेगी!

Success Astro tips: भारतीय परंपरा और धर्मशास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो नियमित रूप से किए जाएं तो जीवन में न केवल शांति मिलती है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक उन्नति के भी रास्ते खुलते हैं.

रोजमर्रा की जिंदगी में करें ये 9 काम, सफलता आपके पीछे दौड़ेगी!
Narinder Juneja|Updated: Jun 17, 2025, 12:24 PM IST
Share

Success Astro Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता बनी रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ छोटे-छोटे कार्य करने से हम अपने भाग्य को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं? भारतीय परंपरा और धर्मशास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो नियमित रूप से किए जाएं तो जीवन में न केवल शांति मिलती है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक उन्नति के भी रास्ते खुलते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 9 रोजमर्रा के काम, जिन्हें करने से सफलता खुद आपके पीछे दौड़ेगी.

हर दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा न केवल भक्तिभाव को प्रबल करती है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल भी प्रदान करती है. यदि आप किसी प्रकार की मानसिक बेचैनी, डर या रुकावट से जूझ रहे हैं, तो प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, शत्रुओं से सुरक्षा मिलती है और मनोबल मजबूत होता है. मंगलवार और शनिवार को विशेष फल प्राप्त होते हैं. यह पाठ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है.

पशु-पक्षियों को रोज़ाना अन्न खिलाएं

भारतीय संस्कृति में जीवों के प्रति करुणा और सेवा की भावना को उच्च स्थान दिया गया है. गाय, कुत्ते, कौवे, पक्षियों और चींटियों को अन्न खिलाना पुण्य का कार्य माना जाता है. इससे न केवल मानसिक संतोष मिलता है, बल्कि पितृदोष और ग्रहदोष भी शांत होते हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को रोज़ एक रोटी या कुछ दाने चींटियों को अवश्य देना चाहिए. इसे शास्त्रों में लक्ष्मी प्राप्ति का सरल उपाय माना गया है.

शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

प्रत्येक सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद शुभ और प्रभावशाली माना गया है. यह कार्य विशेष रूप से सोमवार के दिन ज़रूर करें, लेकिन अगर आप इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. इससे काम में आ रही रुकावटें समाप्त होती हैं. मानसिक संतुलन बेहतर होता है और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है. जल के साथ बिल्वपत्र, सफेद फूल या शुद्ध दूध अर्पित करने से मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है.

महालक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करें

समृद्धि और वैभव की देवी महालक्ष्मी तथा सृष्टि के पालक भगवान विष्णु की पूजा से जीवन में धन, सुख और संतुलन आता है. प्रत्येक शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर लक्ष्मी जी की पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से मानसिक और भौतिक उन्नति होती है।विशेषकर दीपावली, एकादशी और शुक्रवार को पूजा करने से दोगुना फल प्राप्त होता है.

पीपल, नीम और बरगद को जल अर्पित करें

प्राकृतिक तत्वों की पूजा और सेवा भारतीय संस्कृति का मूल आधार है. पीपल, नीम और बरगद के वृक्षों को जल चढ़ाने से घर-परिवार में शांति और शुभ ऊर्जा का संचार होता है. पीपल में भगवान विष्णु और शिव का वास माना गया है. नीम स्वास्थ्य और रोगों से रक्षा प्रदान करता है. बरगद का पेड़ दीर्घायु और पारिवारिक सुख का प्रतीक है.

तांबे या चांदी के बर्तन में पानी पिएं

शास्त्रों के अनुसार तांबा और चांदी दोनों धातुएं शरीर के लिए लाभकारी मानी गई हैं. सुबह का पानी तांबे के लोटे में पीना पाचन क्रिया सुधारता है.चांदी के बर्तन में रखा जल मानसिक संतुलन बनाता है और दिमाग को ठंडा रखता है. यह आदत न केवल स्वास्थ्य को लाभ देती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करती है.

शाम की पूजा में दीपक के साथ कपूर जलाएं

संध्या के समय घर में दीपक और कपूर जलाना अत्यंत शुभ होता है. यह वातावरण को शुद्ध करता है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है. कपूर जलाने से मानसिक तनाव कम होता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी का वास बनाए रखता है. इसे हर दिन सूर्यास्त के बाद करें, विशेषकर घर के मंदिर या मुख्य द्वार पर.

मंगलवार को करें लौंग का दान

मंगलवार को हनुमान जी का विशेष दिन माना जाता है. इस दिन प्रसाद के साथ एक या दो लौंग का दान करना अत्यंत शुभ और फलदायक होता है. ऐसा करने से आर्थिक कष्टों से राहत मिलती है।यह महालक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने का सरल उपाय है. दान करते समय मन में कोई विशेष कामना रखें, उसका शीघ्र फल मिलता है.

सकारात्मक सोच और विनम्र व्यवहार रखें

भले ही आप धार्मिक अनुष्ठान करें, लेकिन जब तक आपके विचार और व्यवहार शुद्ध नहीं हैं, तब तक पूर्ण सफलता संभव नहीं. हर दिन दिन की शुरुआत एक अच्छे विचार और धन्यवाद के साथ करें. दूसरों की मदद करें, विनम्रता रखें और अहंकार से बचें. यही वह मानसिकता है जो जीवन में सही दिशा और स्थायी सफलता प्रदान करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}