trendingNow12729403
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Swapana Shastra: सपने में बार बार दिख रही हैं कुलदेवी, जीवन से जुड़े गहरे संकतों को अभी जान लें

Kuldevi in dream meaning In Swapana Shastra: किसी भी घर के लिए कुलदेवी बहुत महत्व रखती है. कुलदेवी हमेशा घर परिवार की सुरक्षा करती हैं. ऐसे में सपने में अगर कुल देवी दिखती है तो इसके क्या संकेत हो सकते हैं, आइए इस बारे में जानें. 

 Kuldevi in dream meaning
Kuldevi in dream meaning
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 24, 2025, 03:29 PM IST
Share

Kuldevi in dream: घर में सुख-संपन्नता बनी रहे इसके लिए देवी या कुल देवता का प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है. कुलदेवी की कृपा पाकर व्यक्ति व्यापार से लेकर करियर में उन्नति तेज रफ्तार से पाता है. घर से क्लेश दूर होता है और शांति का विस्तार होता है. विशेष रूप से कुल देवी का प्रसन्न रहना जरूरी है. कुलदेवी की इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर सपने में कुल देवी को अलग अलग स्थिति में देखना क्या संकेत देता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

सपने में कुलदेवी को देखना

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बार बार कुल देवी का दिखना घर परिवार के सदस्यों के अच्छे दिन शुरू होने का संकेत देता है. इशारा मिलता है कि काम बनने लगेंगे. 

  • सपने में कुल देवी दिखाई दें तो संकेत मिलता है कि घर परिवार के ऊपर से कोई बड़ा संकट टल गया. किसी बड़ी समस्या का समाधान जल्द मिलने वाला है.

  • सपने में अगर कुल देवी दिखती है तो संकेत मिलता है कि वह व्यक्ति को आशीर्वाद देने आई हैं और उसके घर परिवार को की रक्षा कर रही हैं.

  • सपने में कुल देवी का दिखना गहरे संकेद देता है लेकिन अगर कुलदेवी मुस्कुरा रही हैं तो यह घर परिवार के लिए एक शुभ संकेत है. 

कुल देवी को प्रसन्न करने के उपाय कर उनकी कृपा पा सकते हैं
दीपक का उपाय

दीपक का उपाय कर कुलदेवी को प्रसन्न कर सकते हैं. रात को सोने से पहले अगर कुलदेवी के पास एक घी का एक दीपक जला दें औक आंखें बंद ध्यान करें, कुल देवी से घर की सुरक्षा की सुरक्षा की प्रार्थना करें तो कृपा बरसेगी. 

और पढ़ें- Tulsi Chalisa: एकादशी तिथि पर करें तुलसी चालीसा पाठ, घर आएगा धन समृद्धि और सुख

साबुत चावल का उपाय
कुलदेवता को चंदन, अक्षत, सिंदूर आदि जरूर लगाएं। इसके साथ ही हल्दी में लिपटे पीले चावल को भिगोकर अर्पित करना शुभ होता है।

पान का उपाय
कुलदेवी या देवता को प्रसन्न करना है तो पूजा के समय पान का उपाय करें. इसके लिए कुलदेवी या देवता को पान में इलायची, दक्षिणा, सुपारी, लौंग, गुलकंद आदि रखकर अर्पित करें. घर की दिक्कतें दूर होंगी.

सुपारी का उपाय
अगर किसी व्यक्ति के घर में कुलदेवी या देवता की तस्वीर या मूर्ति नहीं है सुपारी का उपाय कर सकते हैं. एक सुपारी लें और उसमें अच्छी तरह कलावा लपेटें. इसे प्रतीकात्मक कुलदेवी या देवता मानते हुए पूजा करें. लाभ और सुरक्षा प्राप्ति होगा. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vinayak Chaturthi 2025: वैशाख विनायक चतुर्थी पर बन रहे हैं 'सुकर्मा' योग समेत ये संयोग, हर पुण्य कर्म का मिलेगा दोगुना फल

और पढ़ें- Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी घर, इस 1 मंत्र का जाप बरसाएगा सोना चांदी हीरा मोती

Read More
{}{}