trendingNow12813859
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Swapna Shastra: सावन से पहले बार बार दिख रहे हैं ये सपने, जानें जीवन से जुड़े क्या मिल रहे हैं शुभ संकेत

Dreams Before Sawan 2025: सावन के महीने का शिवजी के भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस महीने में बाबा की विशेष पूजा आराधना की जाती है. आइए जानें अगर सावन आने से पहले आपको कुछ विशेष सपने दिखने लगे हैं तो इसके क्या मतलब हो सकते हैं.

Swapna Shastra
Swapna Shastra
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 24, 2025, 10:54 AM IST
Share

Dreams Before Sawan 2025 Meaning: सनातन धर्म में सावन माह को अति पवित्र माना गया है. इस महीने में महादेव की विशेष पूजा आराधना की जाती है. इस शुभ माह में हर दिन भगवान शिव और मां पार्वती की भक्त पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन के महीने की शुरुआत इस साल 11 जुलाई (Sawan 2025 Date) से हो जाएगी और 09 अगस्त को इसका समापन हो जाएगा. इस कड़ी में हम जानेंगे कि सावन से पहले  कुछ विशेष सपनों का दिखाई देना जीवन से जुड़े क्या गहरे संकेत देता है.

सपने में शिव जी के दर्शन 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन से पहले सपने में शिव जी के दर्शन होना संकेत देता है कि जल्द ही व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली है. जल्द ही अच्छे दिन शुरू होंगे और सभी रुके काम पूरे होंगे.  

महादेव की कृपा
सपने में शिवलिंग के दर्शन हो जाएं वो भी सावन आने से कुछ दिन पहले तो से इस तरह के सपने का मतलब है कि व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होने वाली है और व्यक्ति को दुख और संकटों से छुटकारा मिलने वाला है. 

अच्छी खबर मिल सकती है
सपने में अगर भगवान शिव हंसते हुए दिखाई दें तो यह एक बेहद शुभ सपना माना जाएगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने का मतलब है कि व्यक्ति को जल्द ही अच्छी खबर सुनने मिलेगी और महादेव का आशीर्वाद मिलेगा.

जीवन में आएगी खुशहाली
सावन की शुरुआत से पहले अगर शिव मंदिर सपने में दिखाई दे तो व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है. किसी बड़ी समस्या से व्यक्ति को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. 

रुके काम होंगे पूरे
अगर आप सपने में देखें कि खुद आप ही भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं तो ऐसे सपने का मतलब है कि व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा होगी और शिव जी प्रसन्न होंगे. जल्द ही व्यक्ति के रुके काम पूरे होंगे. 

मिलेंगे अति शुभ परिणाम
अगर किसी व्यक्ति को सपने में एक साथ महादेव के संग मां पार्वती के भी दर्शन हो तो संकेत मिलता है कि जीवन में कोई सकारात्मक घटना घटेगी और शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Astro Tips: पूजा के समय वस्तु गिरना शुभ या अशुभ? जानें जीवन से जुड़े क्या मिलते हैं गहरे संकेत

और पढ़ें- Ram Name Jaap: “श्री राम से बड़ा है श्री राम का नाम”, आप भी जान सें जाप की सही विधि

और पढ़ें- हस्तरेखा: लव लाइफ की बड़ी बातें बताती हैं हथेली की ये रेखाएं, जानें जीवन से जुड़े गहरे संकेत

Read More
{}{}