trendingNow12684783
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Swapna Shastra: काले घने बादल, नीला आसमान और आधा चांद... ये सपने शुभ या अशुभ, जानें क्या देते हैं संकेत?

Dream Interpretation In Hindi: आइए जानें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के भाग्योदय व भाग्य खराब होने के संकेत कौन से सपने देते हैं. सपने में चांद, बादल, आसमान देखने का इशारा करता है.

Dream Interpretation In Hindi
Dream Interpretation In Hindi
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 18, 2025, 11:00 PM IST
Share

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने अच्छी-बुरी घटनाओं का दिखाई देना जीवन से जुड़े कई गहरे संकेत देता है. कुछ सपने व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतने का संकेत देते हैं. वहीं, कुछ सपने संकेत देते हैं कि जीवन में जल्दी ही खुशियों का आगमन होने वाला है. इसी कड़ी में आइए जानें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार कौन से सपने व्यक्ति के भाग्योदय और भाग्य खराब होने का संकेत देते हैं. जानेंगे कि सपने में बादल, चांद, आसमान को देखने का क्या मतलब होता है.

बादल से जुड़े सपने
सपने में सामान्य से बादल देखना शुभ संकेत देता है. सपने का अर्थ है कि व्यक्ति को जल्द ही सफलता और मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. 
सपने में गुजरते हुए बादलों को देखना जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत देता है. व्यक्ति को जल्द ही करियर में तरक्की और अच्छी खबर मिल सकती है. 
गरजते बादल सपने में दिखें तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति जल्द ही किसी के गुस्से का शिकार हो सकता है. 
काले बादल सपने में दिखाई दे तो यह अशुभ सपना माना जाएगा.  जीवन में कई मुसीबतें के एकसाथ आगमन का संकेत देता है. 
काले घने बादल सपने में दिखाई दे तो संकेत मिलता है कि घर में कोई अशुभ घटना घटित हो सकती है. सतर्क ेरहने की जरूरत है.

और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहा पानी, तो मिल रहे हैं जीवन से जुड़े ये गहरे संकेत

आकाश से जुड़े सपने 
सपने में खुद को नीले आकाश की ओर उड़ते देखना संकेत देता है कि व्यक्ति को यात्रा करने के दौरान धन लाभ हो सकता है. 
खुद को आकाश से गिरते देखना काम में हानि या बुरे काम में फंसने का संकेत देता है. 
खुद को आकाश के पास पहुंचने का सपना देखना जीवन के सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति निकट भविष्य में होने का संकेत देता है. व्यक्ति को आनंद की प्राप्ति हो सकती है.
सपने में आकाश देखना जल्द ही व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत देता है.

और पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में दिखते हैं ये 9 सपने तो आप पर है माता की कृपा, जल्द धन से भरने वाला है घर

चांद से जुड़े सपने 
सपने में चांद दिखे तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. 
सपने में आधा चांद दिखाई देना व्यक्ति या परिवार के किसी सदस्य के बड़े रोग से ग्रस्त होने का संकेत देता है. ऐसे में सतर्क रहना चाहिए. 
सपने में खुद को समुद्र तट पर खड़े होकर चांद को देखना किस्मत चमकने का संकेत देता है.
 
तारों से जुड़े सपने 
टूटते तारे सपने में दिखाई दें तो यह एक शुभ सपना माना जाएगा. ऐसे सपने का अर्थ है कि व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और शुभ समाचार मिल सकता है. 
सपने में तारों को खुद से दूर जाते देखना कार्य में सफलता का संकेत देता है. 
सपने में तारे देखना परिवार के सदस्य को व्यवसाय में बड़े फायदे का संकेत देता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Glass Vastu Tips: वास्तु दोष का अचूक तोड़ है कांच, घर में लगाने से पहले जान लें इसके नियम

और पढ़ें- Laddu Gopal Ki Seva: चंदन, फूलों की चादर और ठंडा पानी... जानें गर्मी में कैसे करें अपने लड्डू गोपाल की सेवा

Read More
{}{}