Swapna Shastra Sapne Me Chidiya Dekhna: व्यक्ति नींद में कई ऐसे सपने देखता है जिनके अर्थ शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी हो सकते हैं. ऐसा भी होता है कि कई कई सपने देखने के बाद जब लोग उठते हैं तो उन्हें याद ही नहीं होता कि उन्होंने क्या सपना देखा था. वहीं, जो सपने याद रह जाते हैं उनके मतलब क्या हो सकते हैं ये जानना भी जरूरी है क्योंकि ये सपने जीवन से जुड़े कई गहरे संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की मानें तो सपने अकारण नहीं दिखते हैं बल्कि हर एक सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है, जिनको जान लिया गया तो आगे के लिए सतर्क हुआ जा सकता है. स्वप्न शास्त्र की इस कड़ी में आइए जानें कि अगर सपने में अलग अलग तरह के पक्षी दिखाई दें तो इसके क्या अर्थ हो सकते हैं. आइए पांच पक्षियों के सपने दिखने के संकेत के बारे में विस्तार से जानें.
सपने में बार बार दिखते हैं ये 5 पक्षी
मोर का सपना
सपने में अगर किसी व्यक्ति को मोर दिख जाए तो उसके जीवन में भौतिक सुख की बढ़ोतरी के संकेत मिलते हैं. व्यक्ति बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकता है. सपने में सफेद मोर देखने का मतलब है भी शुभ ही होता है. वहीं शनिदेव मोर की सवारी करते दिखें तो समझ लें कि शनिदेव आपकी मेहनत का बड़ा फल देने वाले हैं.
तोता का सपना
सपने में अगर किसी व्यक्ति को तोता दिख जाए तो इसे एक शुभ सपना माना जाएगा. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि व्यक्ति को जल्द ही शुभ समाचार मिलने वाला है. जोड़े में तोता दिखने का अर्थ है कि जल्द ही व्यक्ति के घर में नया मेहमान आ सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय होना का यह सपना संकेत देता है.
और पढ़ें- Astro Tips: इस सफेद फूल से शुक्र चंद्रमा गुरु एक साथ होंगे मजबूत, लबालब धन और सुख से भर जाएगा जीवन
उल्लू का सपना
उल्लू माता लक्ष्मी की सवारी है और वही उल्लू सपने में दिखाई दे तो बेशक यह एक शुभ सपना होगा. ऐसे सपने देखने का मतलब ये है कि व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा है और जल्दी ही धन प्राप्ति के अनेक रास्ते खुल सकते हैं.
चिड़िया या बुलबुल का सपना
सपने में चिड़िया या बुलबुल दिखाई दे वो भी चहचहाते हुए तो इसे एक शुभ सपना माना जाएगा. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि व्यक्ति के घर में जल्दी ही खुशियों का आगमन होने वाला है.
हंस का सपना
सपने में अगर किसी व्यक्ति को कुछ विशेष परिस्थितियों में हंस दिख जाता है तो इसे शुभ सपना माना जाएगा. पानी में तैरता हुआ हंस दिख जाए, दो हंसों का जोड़ा पानी में खेलते हुए दिख जाएं या खुद को हंस को दाना डालते देखना, ये सभी अति शुभ सपने होते हैं. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि जल्द ही घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. ऐसे सपने का एक मतलब ये भी होता है कि घर में जल्द ही बड़ी धनराशि की आवक होगी. ऐसे सपने सुख-समृद्धि का संकेत देते हैं. लेकिन सपने में अगर किसी व्यक्ति ने काला हंस देखा है तो इसे अशुभ सपना माना जाएगा. व्यक्ति को कोई भारी नुकसान हो सकता है, ऐसे में सतर्कता बरतनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: किन दिनों में नहीं बनाना चाहिए शारीरिक संबंध, हो सकती है धन हानि और जीवन में बुरी शक्तियों का प्रवेश!