Snake Dream Meaning In Hindi: व्यक्ति जब सोता है तो कोई न कोई सपना जरूर देखता है. कुछ सपने जागने के बाद याद नहीं रहते हैं तो कुछ सपने याद रह जाते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सोते समय दिखने वाले सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. सपने व्यक्ति के जीवन से जुड़े गहरे संकेत देते हैं और निकट भविष्य से जुड़ी संभावनाओं से भी संबंधित हो सकते हैं. सपनों में दिखने वाली घटनाओं या चीजों का कोई न कोई अर्थ तो जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ तो कुछ सपने अशुभ हो सकते हैं. इसी कड़ी में आइए जान लें कि अगर सांप आपके सपने में दिख जाए तो इसके क्या क्या अर्थ हो सकते हैं और ऐसे सपने देखने के क्या संकेत मिलते हैं.
सपने में सांप दिखने के क्या हो सकते हैं संकेत
सपने में सांप फन उठाए दिखे तो यह सपना शुभ माना जाता है. ऐसे सपने का अर्थ है कि व्यक्ति को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है और जल्दी ही शुभ फल मिल सकता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में हरे रंग का सांप दिखे तो जल्द ही व्यक्ति को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
अगर सपने में सांप व्यक्ति के पीछे पड़ जाए तो इसे एक शुभ सपने के रूप में देखा जाता है. जिसका अर्थ है कि व्यक्ति के जीवन की परेशानियां खत्म होंगी और काम की तारीफ की जाएगी.
सपने में भूरे रंग का सांप दिखना संकेत देता है कि व्यक्ति के जीवन में कुछ शुभ घटना घटने वाली है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद सांप दिखना अति उत्तम माना गया है.
वहीं सपने में काले सांप को खुद के हाथ में देखना व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत देता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में इस जानवर को देखना बदल देगा जिंदगी, पैरों तले होंगे दुश्मन, प्यार में मिलेगी सफलता
और पढ़ें- Swapna Shastra: वो सपने जिनका दिखना सामान्य नहीं, भगवान की छप्पर फाड़ कृपा बरसने का देते हैं संकेत