Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम जो भी सपना देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. हमें सोते समय कई तरह के सपने दिखते हैं. कुछ सपने जीवन से जुड़ी किसी घटना को लेकर आगाह करते हैं तो कुछ सपने निकट भविष्य को लेकर संकेत देते हैं. कुछ सपने हमें लंबे समय तक याद रह जाते हैं तो कुछ याद नहीं रहते हैं. इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर वो कौन से सपने हैं जो जिनका दिखना बहुत अशुभ होता है. अगर किसी व्यक्ति को ऐसे सपने दिखते हैं तो समझ ले कि उसे बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. आइए इन सपनों के बारे में जानें.
ये हैं अशुभ सपने
सपने में फटे कपड़े देखना
अगर किसी व्यक्ति को बार बार सपने में फटे हुए कपड़े दिखते हैं तो ऐसे सपने को नजरअंदाज न करते हुए सतर्क हो जाना चाहिए. सपने में ऐसा कपड़ा दिखना इशारा करता है कि व्यक्ति जीवन में असफलता पाने वाला है और उसकी मेहनत बर्बाद हो सकती
गहरा पानी दिखना या समुद्र में तूफान उठते देखना
अगर सपने में गहरा पानी बार बार दिखाई दे रहा है तो व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए. सपने में समुद्र में तुफान उठता दिखे तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति भावनात्मक रूप से स्थिरता खोने वाले हैं. ऐसे सपने परिवार में कलह बढ़ने का इशाना भी देते हैं.
सपने में दांत गिरते देखना बेहद अशुभ
अगर किसी व्यक्ति को बार बार सपने में अपने दांत गिरते दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे सपने का अर्थ है कि व्यक्ति के आत्मबल में कमी हो सकती है. ऐसे सपने इशाना देते हैं कि व्यक्ति के पद को घटाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)