Kude Ka sapna Dekhne ka Matlab In Hindi: स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने जीवन से जुड़े कई बड़े संकेत देते हैं. सपनों का जुड़ाव वास्तविक जीवन से भी हो सकता है. ये सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं की संभावनओं का संकेत देता है. वैसे तो हम कई तरह के सपने देखते हैं जिनमें से कुछ सपने देखकर हम भूल जाते हैं तो कुछ सपने हमें हमेशा के लिए याद रह जाते हैं. कुछ डरावने और कुछ अच्छे सपने भी हम देखते हैं जिनके अपने अपने मतलब हैं. स्वप्न शास्त्र की इस कड़ी में हम जानेंगे कि पैरों के नीचे कूड़ा देखना, कूड़े को घर से बाहर करना व कई अन्य सपने जीवन से जुड़े क्या संकेत देते हैं. जानेंगे कि कौन से सपने जल्द सफलता पाने का इशारा करते हैं.
स्त्री जिसके हाथ में सिक्का हो
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कोई स्त्री हाथ में सिक्के लिए दिखे तो इसके शुभ संकेत मिलते हैं. ऐसा सपना जल्द ही करियर में तरक्की के संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसे सपने देखने के बाद निकट भविष्य में व्यक्ति को एक उपाय जरूर करना चाहिए वो ये कि मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करें. इससे घर में धन की आवक बनी रहेगी.
अपने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना
अपने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने का सपना देखना शुभ सपना माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने का अर्थ है कि व्यक्ति को जल्दी ही नौकरी में तरक्की मिल सकती है. जब ऐसा सपना दिखे तो केले के पेड़ में जल अर्पिक करें और सपने के बारे में किसी को न बताएं. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
खुद को लकड़ी काटते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को लकड़ी काटते हुए देखना इशारा देता है कि व्यक्ति के काम में आने वाली दिक्कतों का अंत हो सकता है. ऐसे में व्यक्ति को सपने के बारे में और अपने काम के बारे में किसी को बताना नहीं चाहिए.
पैर के नीचे कूड़ा आना (Sapne Me Kuda Kachra Dekhna)
सपने में अगर कोई व्यक्ति अपने पैरों के नीचे कूड़ा जमा देखे तो यह एक अति शुभ सपना हो सकता है. कूडा कचरा का यह सपना संकेत देता है कि व्यक्ति को अपने व्यापार या नौकरी में जल्द बड़ी खुशखबरी या बड़ी सफलता की जानकारी मिल सकती है. ऐसे में अपनी किसी भी योजना के बारे में किसी को जानकारी न दें.
सपने में कचरा फेंकना
सपने में कचरा फेंकना एक शुभ सपना माना जाएगा जो निकट भविष्य में व्यक्ति के मन के बोझ के उतरने का संकेत देता है. व्यक्ति के मन का कुछ अवांछित बोझ और उसके भीतर की नकारात्मक भावनाओं के उतरने का यह सपना संकेत देता है. जब ऐसा सपना दिखे तो खुद को भावनात्मक बोझ से मुक्त कर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Bhog: मालपुए, मलाई या हरी सब्जी... लड्डू गोपाल को दिन के हिसाब से लगाएं उनके प्रिय भोग, ये है पूरी लिस्ट